राजभर की कुशीनगर रैली के बाद लोगों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- योगी सरकार ने नहीं दी कोई सुविधा, अब बदलाव से है उम्मीद

0
329

द लीडर। कुशीनगर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने खड्डा विधानसभा की धरनी पट्टी गांव में आयोजित महापंचायत में शिरकत की। जहां उन्होंने सूबे की सत्ता में काबिज भाजपा सरकार पर अपने देहाती अंदाज में जमकर हमला बोला। सरकार को खरी खोटी सुनते हुए ओमप्रकाश राजभर ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सरकार को बदलाव के वोटों से चोट करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी और सुभासपा के गठबंधन की सरकार बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि, सपा सरकार बनने के बाद गरीबों को आवास, मुफ्त बिजली, किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान मुफ्त, सिंचाई के साथ कई बड़े वादे किए। वहीं राजभर की रैली के बाद जनता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पीएम मोदी-सीएम योगी पर बरसे राजभर

धरनी पट्टी गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने पीएम मोदी को विश्व का सबसे झूठा नेता बताया और उसके बाद झूठों की कैटेगरी में वर्तमान प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ को रखा। राजभर ने लोगों को एकजुट करते हुए कहा कि, अगर वर्तमान सरकार का तख्ता पलट दिया जाएगा तो अखिलेश यादव की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि, अखिलेश की सरकार बनने पर कर्मचारियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन बहाली की जाएगी। पुलिस महकमे को भी 8 घंटे ड्यूटी के साथ साप्ताहिक छुट्टी की व्यवस्था होगी। गरीबों के लिए सरकार से मुफ्त दवाई की व्यवस्था की जाएगी।


यह भी पढ़ें: AMU के छात्र राजा महेंद्र प्रताप ने अफगानिस्तान में बनाई थी पहली निर्वासित सरकार


 

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, इस देश की अर्थव्यवस्था वह हो गई है कि ‘जो काम करें वह चार-पांच और बात करें वह बारह’। उन्होंने कहा कि, हम लोग किसान के बेटे हैं और खेतों में फसल उगाते हैं और जानते हैं कि, जब बेटी की शादी होती है और गन्ने का भुगतान नहीं होता है तो कितनी परेशानी होती है। इसलिए जब हमारी सरकार बनेगी तो ऐसा सिस्टम लाया जाएगा और किसानों की मांगों को सर्वोपरि रखा जाए।

भाजपा के नेता झूठ बोलने में माहिर- राजभर

भाजपा नेता दयाशंकर के बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राजभर ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी में जितने लोग हैं झूठ बोलने में सब माहिर हैं। हम अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने के लिए घूम रहे हैं और वह लोग झूठे बयानबाजी कर रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, लखनऊ के एनेक्सी पंचम तल में घूस ली जा रही है, जिस पर नोएडा के एसपी ने बोला और उसे योगी जी ने सस्पेंड कर दिया। वहीं, टीईटी पेपर लीक में राजभर ने कहा कि, पेपर लीक का कारनामा सरकार खुद करा रही है। इसमें जो लोग मुख्य आरोपी हैं, उन्हें सरकार अपने साथ बैठाई हुई है और छोटे-मोटे लोगों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है। उन्होंने कहा कि, जो पेपर बेच रहा है उसे पकड़ने की इनकी हैसियत नहीं है। प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और इसलिए लोग समय का इंतजार कर रहे है। भाजपा सरकार ने नोटबंदी कर देश बर्बाद किया है। जीएसटी लाकर व्यापारियों को तबाह किया है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, इसलिए लोग सबके जनसभाओं में जाएंगे और सबकी बातें सुनेंगे लेकिन वोट साइकिल और छड़ी देंगे।


यह भी पढ़ें:  Uttarakhand : देवस्थानम बोर्ड भंग, सीएम पुष्कर सिंह धामी तीर्थ-पुरोहितों के संग !


 

जनता को बदलाव की उम्मीद

वहीं राजभर की जनसभा के बाद स्थानीय गुलजारी देवी ने बताया कि, आज तक योगी और मोदी ने हमें कुछ नहीं दिया और ओमप्रकाश राजभर को सुनने के बाद हम चाहते है कि, अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर की सरकार बने। भाजपा के लोग रुपया पैसा देकर लोगो का वोट खरीद लेती है इसलिए हम सभी चाहते है भाजपा की सरकार न बने । सपा सरकार बनने से गरीबों को आवास मिलेगा , बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी, राशन मिलेगा और थानों में बिना पैसे के गरीबों को न्याय मिलेगा। क्योंकि इस समय बिना पैसे के सिपाही, मुंशी, दरोगा या थानेदार कोई भी हमारी शिकायतों को नहीं सुनता। न्याय के लिए गरीब परिवार दर-दर भटकता है। और पैसे वालों की सुनवाई होती हैं।

चुनाव जीतने के बाद गरीबों को भूल जाते हैं नेता

स्थानीय शंकर भारती ने बताया कि, ओमप्रकाश राजभर ने जहां आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की सरकार बनाने की बात कही है। ताकि हम गरीबों को मुफ्त बिजली समेत कई सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि, ऐसे चुनावी दावे तो हर पार्टी करती है पर जीतने के बाद सभी हम गरीबों को भूल जाते है। जिस कारण हम लोग झोपड़ी में रहकर बरसात और ठंड झेलते है।

योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ हुई महापंचायत

भासपा के क्षेत्रीय नेता सतेंद्र उर्फ गुड्डू दुबे ने बताया कि, वर्तमान सरकार की किसान विरोधी, शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ यह महापंचायत हुई है। हमारा सपा के साथ गठबंधन है और उसी में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की जनसभा हैं। वर्तमान सरकार के चार साल बीतने को है पर अभी तक जिन स्कूलों ने आवेदन किये उसमें किसी को मान्यता नहीं मिली। जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में हैं। अगर अखिलेश यादव की सरकार बनती है तो सबसे पहले शिक्षा में सुधार होगा। गन्ना किसानों के गन्ने के सूखने का मुआवजा मिलेगा। चुनावी मौसम में सभी पार्टियां जनता को रिझाने के लिए बड़े-बड़े वादों के साथ कई कदम उठा रहे है। फिलहाल, ओमप्रकाश राजभर के इन वादों का लोगों पर कितना प्रभाव पड़ा। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।


यह भी पढ़ें:  अब लखनऊ से देवा शरीफ के लिए चलेंगी डायरेक्ट एसी बसें, कल से होगी शुरुआत


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here