फिर डराने लगा कोरोना : नए वेरिएंट Omicron को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, विदेश से आने वालों की होगी RT-PCR जांच

0
474

द लीडर। देश में एक बार फिर कोरोना डराने लगा है। वहीं लोगों में भी अब भय देखने को मिल रहा है। बता दें कि, कोरोना की तीसरी लहर आने के संकेत मिलने लगे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की खौफ आमजन में दिखने लगा है। शासन स्तर से लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा एक फिर अलर्ट मोड में दिखने लगा है। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर सभी जिलों को आवश्यक तैयारी करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसमें जरूरी प्रोटोकॉल सख्ती से फॉलो करवाने के ऑर्डर दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश में कहा गया है कि, जहां कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन पाया गया है, जैसे अफ्रीका से आने वाले कोविड-19 मरीजों को एक अलग आइसोलेशन फैसिलिटी में आइसोलेट किया जाएगा और साथ ही साथ निर्धारित प्रोटोकॉल के हिसाब से उनका इलाज और कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी.


यह भी पढ़ें: क्या 2022 में फिर सत्ता में वापस आएगी भाजपा : यूपी में दिखाई दे रहा है डबल इंजन की सरकार का डबल ग्रोथ ?


 

विदेश से आने वालों की होगी आरटीपीसीआर जांच

वाराणसी-लखनऊ समेत सभी जिलों में विदेश से आने वालों की आरटीपीसीआर जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश में निगरानी समितियों, सर्विलांस व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीमों, डीएम, डीएसओ व डीआईओ ने जमीनी स्‍तर पर मोर्चा संभाल लिया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सभी जिलों को नए स्वरूप को लेकर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए थे। केंद्र सरकार से भी इस संबंध में नए दिशा-निर्देश राज्य सरकार को प्राप्त हो गए हैं। सभी जिलों को विदेश से खासतौर से जोखिम वाले देशों की सूची में शामिल स्थानों से आने वालों पर खास नजर रखने को कहा गया है।

प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सख्ती

आरटीपीसीआर जांच का दायरा बढ़ाते हुए सभी जिलों को अब कुल जांचों में 70 फीसदी आरटीपीसीआर करने को कहा गया है। इसके अलावा सभी जगह इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर को फिर सक्रिय कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ के निर्देशों के बाद कोरोना की दूसरी लहर में गठित की गई विशेषज्ञों की टीम इस नए स्वरूप पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। यह टीम विदेशों में इस नए स्वरूप के लक्षण, प्रभाव और इसके खतरे का आंकलन करेगी। प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ा दी गई है।

इन जिलों में बरती जा रही विशेष चौकसी

खासतौर से विदेशियों की अधिक आमद वाले शहरों आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और कानपुर में विशेष चौकसी बरती जा रही है। सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर नि:शुल्क आरटीपीसीआर जांच शुरू कर दी गई है। प्रदेश में एक ओर डेली मॉनीटरिंग को बढ़ाने के साथ ही निगरानी समितियां भी अलर्ट हैं। विदेश से आने वाले किसी भी यात्री की आरटीपीसीआर जांच कराने और पॉजिटिव निकलने पर नमूना जीनोम सीक्वेंसी के लिए भी भेजा जाएगा।


यह भी पढ़ें: UP Election : जाट, मुस्लिम के साथ-साथ दलित वोट कार्ड खेलकर BJP-BSP को शिकस्त देने की तैयारी में रालोद ?


 

बता दें कि, कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी और डॉ. अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि, प्रयागराज में आज से कोरोना के लिए फोकस टेस्टिंग की शुरूआत हो रही है। यह तीन दिनों तक चलेगा। यानी कोरोना की जांच में और तेजी लाई जा जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थानों पर जाकर संबंधित लोगों की कोविड टेस्ट करेगी।

कोविड जांच में की जा रही वृद्धि

शासन स्तर से निर्देश जारी किए गए हैं कि कोविड जांच की संख्या में और वृद्धि की जाए। प्रयागराज में इन दिनों 3500 से 4000 सैंपलों की प्रतिदिन जांच की जा रही है लेकिन राहत की बात यह है कि, अभी कोविड के नए मरीज नहीं मिल रहे हैं। फिर भी विभाग की टीम आरटी-पीसीआर टेस्ट को लेकर और तेजी ला रही है। फोकस टेस्टिंग शुरू होने के बाद जांच में तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि, एयरपोर्ट पर भी सतर्कता बढ़ा दी हैं। जो दूसरे देश से आ रहे हैं उनकी RTPCR कोविड टेस्ट कराई जा रही है। रिपोर्ट निगेटिव होने के बावजूद उन्हें कम से कम सात दिन होम क्ववांरटाइन में रखने को कहा जा रहा है। तीन दिन तक फोकस सैंपलिंग के बाद स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाएंगे।


यह भी पढ़ें: यूपी के सभी जिलों में 5 दिसंबर को होगा सामूहिक विवाह, सैंकड़ो की संख्या में कराई जाएंगी शादियां


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here