द लीडर : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस की कथित पिटाई से सब्जी बेचने वाले फैसल की मौत हो गई है. आक्रोशित परिजनों ने फैसल का शव सड़क पर रखकर घंटों विरोध किया. पुलिस को तहरीर दी. मामला तूल पकड़ा और डीजीपी-सरकार से कार्रवाई की मांग उठी. तब एसपी ने दो पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड को निलंबित कर दिया है और उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है.
घटनाक्रम उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र का है. करीब 23 साल के फैसल सब्जी बेचकर परिवार चलाते थे. राज्य में लॉकडाउन है. शुक्रवार को फैसल सब्जी बेचने निकले. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन के उल्लंघन में फैसल को बेरहमी से पीटा. और चौकी ले गए. परिवार ने पुलिस हिरासत में मारे जाने का आरोप लगाया है. यह कहते हुए कि पिटाई के बाद फैसल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा गए, जहां उनकी मौत हो गई.
बरेली में प्रधान हाफिज इसहाक की हत्या का दरगाह आला हजरत से विरोध
इस घटना को लेकर परिवार वालों ने फैसल की लाश सड़क पर रखकर करीब 5 घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया. और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई. लेकिन इस बीच आला अधिकारियों ने घटना का संज्ञान नहीं लिया. जब जस्टिस फॉॅर फैसल ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा, तो अफसर हरकत में आए और आनन-फानन में आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर वाद पंजीकृत किया गया है.
https://twitter.com/FaisalNadeemAMU/status/1395828950824230912?s=20
वहीं, पुलिस का दावा है कि लॉकडाउन के उल्लंघन में फैसल को चौकी लाया गया था. जहां उनकी तबीयत बिगड़ने पर प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन फैसल की मौत हो गई. पुलिस इसे मौत का कारण हार्टअटैक बता रही है. एसपी ने कहा कि परिवार की शिकायत पर आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर वाद पंजीकृत किया गया है.
थाना बांगरमऊ क्षेत्रांतर्गत युवक की मृत्यु हो जाने के संदर्भ में संबन्धित के विरुद्ध की गई कार्यवाही के विषय में अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा दी गई बाइट @Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @Igrangelucknow pic.twitter.com/2TCyvaZMp7
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) May 21, 2021
वहीं, इस घटना को लेकर यूपी पुलिस पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. ट्वीटर पर ये घटना ट्रेंड कर रही है और फैसल के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही है. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया है. लेकिन कौन सी धाराएं लगाई हैं-ये देखना होगा.