नेपाल की संसद राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने भंग की, केपी शर्मा ओली की मुसीबतें बढ़ीं

0
335

द लीडर : नेपाल में प्रधानमंत्री पद के लिए जारी सियासी हलचल के बीच राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने शुक्रवार रात संसद भंग कर दी.

राष्ट्रपति ने पत्र जारी करते हुए मध्यावधि चुनाव के लिए नई तारीखों की घोषणा भी कर दी. इससे निवर्तमान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की मुसीबतें बढ़ गई है.

नेपाल में संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे. पहला चरण 12 तो दूसरा चरण 19 नवंबर को आयोजित किया जाएगा.

राष्ट्रपति की ओर से संसद भंग करने के संबंध में जारी किया गया पत्र

अनुच्छेद 76 (7) के तहत संसद भंग

नेपाल में राष्ट्रपति ने संसद भंग करने का यह फैसला सविधान की अनुच्छेद 76 (7) के तहत लिया है. राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने शेर बहादुर देउबा और केपी शर्मा ओली दोनों के प्रधानमंत्री पद केे लिए दावों को स्वीकार नहीं किया.

नेपाल में प्रधानमंत्री पद के लिए राजनीतिक सरगर्मियां उस समय बढ़ गई जब विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति को 149 सांसदों का समर्थन पत्र सौंपा और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. विपक्षी दलों ने नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताया था.

राष्ट्रपति की ओर से संसद भंग करने के संबंध में जारी किया गया पत्र

शुक्रवार को पांच बजे तक विपक्ष को सरकार बनाने का दावा पेश करना था. इसके लिए राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने उन्हें समय दियाा था. इस बीच प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली भी अचानक राष्ट्रपति के पास पहुंच गए.

केपी शर्मा ओली ओर से दावा किया गया है कि 153 सांसद का समर्थन उनकेेे पास है. इसमें उनकी पार्टी के 121 सदस्य समेत जनता समाजवादी पार्टी के 32 सांसद भी शामिल हैं.

नेपाल की राष्ट्रपति से विपक्षी दलों और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली दोनों ने ही अपना बहुमत साबित करने की इच्‍छा जताई. प्रधानमंत्री पद के लिए राजनीतिक उठापटक होने पर राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दी.

राष्ट्रपति की ओर से संसद भंग करने के संबंध में जारी किया गया पत्र

नवंबर में होंगे मध्यावधि चुनाव

राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने नेपाल के संसद भंग करने के साथ ही मध्यावधि चुनाव की घोषणा कर दी. राष्ट्रपति की ओर से जारी पत्र के अनुसार संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए चुनाव दो चरणों में आयोजित होंगे. पहला चरण 12 नवंबर को होगा जबकि दूसरा चरण 19 नवंबर को होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here