सीएम उद्धव ठाकरे पर आपत्तजिनक बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार, राजनीति तेज

द लीडर : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस ने थप्पड़ वाले बयान को लेकर गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर आपत्तिजनक बयान दिया था.

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार करने के बाद राजनीति तेज हो गई है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे जी की गिरफ्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए उन्हें थप्पड़ मारने की बात कही थी. उन पर इस बयान को लेकर एफआईआर दर्ज हुई थी. केंद्रीय मंत्री पर ठाणे के नौपाड़ा में भी एक और मामला दर्ज हुआ है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा- महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है. इस तरह की कार्यवाही से न तो हम डरेंगे, न दबेंगे. भाजपा को जन-आशीर्वाद यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन से ये लोग परेशान हैं. हम लोकतांत्रिक ढंग से लड़ते रहेंगे, यात्रा जारी रहेंगी.

महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन

केंद्रीय मंत्री राणे के बयान के खिलाफ पूरे महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कई शहरों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर शिव सैनिकों के हमला करने की भी घटनाएं सामने आई है. नासिक में भाजपा के कार्यालय पर शिव सैनिकों ने पथराव किया.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

सुप्रीम कोर्ट बोला- ऊर्दू विदेशी भाषा नहीं, भारत की धरती पर पैदा हुई

सुप्रीम कोर्ट का ऊर्दू भाषा को लेकर दाखिल की गई याचिका पर एक बड़ा फैसला आया है.