केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यूपी को देश में पहला स्थान,स्मार्ट सिटीज में आगरा को पहला और वाराणसी को तीसरा स्थान

0
299

द लीडर हिंदी,लखनऊ। केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रदेश के 10 स्मार्ट शहरों में परियोजनाओं को बेहतरीन तरीके से लागू करने के लिए यूपी को देश में पहला स्थान मिला है। इंडिया स्मार्ट सिटीज कॉन्टेस्ट में यूपी को पहला, मध्य प्रदेश को दूसरा और तमिलनाडु को तीसरा स्थान मिला है। स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 6 साल पूरे होने पर केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय ने शुक्रवार को दिल्ली में हुए कार्यक्रम में इन पुरस्कारों की घोषणा की। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने इस उपलब्धि के लिए अधिकारियों को बधाई दी है।

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत देश की चयनित 100 स्मार्ट सिटीज में आगरा को पहला और वाराणसी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। स्मार्ट सिटी पुरस्कारों के अलग-अलग सेगमेंट में इकोनॉमी प्रोजेक्ट के लिए आगरा को तृतीय स्थान और माइक्रो स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स के निर्माण और सफल उत्कृष्ट संचालन के लिए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

इसी प्रकार वाटर प्रोजेक्ट अवॉर्ड में वाराणसी को असी नदी के पर्यावरणीय पुनरुद्धार के लिए प्रथम और स्मार्ट सिटी लीडरशिप अवॉर्ड में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि कोविड इनोवेशन श्रेणी में वाराणसी को और मुंबई के कल्याण-डोंबिवली के साथ संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया है। इसी श्रेणी के चौथे चक्र में चयनित स्मार्ट सिटी में सहारनपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

ये भी पढ़ें-क्रांतिकारियों से जुड़ी #TheLeaderHindi की इस खबर पर 6 लाख की मानहानि का नोटिस

स्मार्ट सिटी मिशन में यूपी के 10 शहरों का हुआ था चयन
स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत यूपी के 10 शहरों का चयन अलग-अलग चरण में किया गया। पहले राउंड में लखनऊ, दूसरे चरण में कानपुर, आगरा, वाराणसी, तीसरे चरण में प्रयागराज, अलीगढ़ व झांसी और चौथे चरण में बरेली, सहारनपुर और मुरादाबाद का चयन किया गया था।

ये भी पढ़ें-कमजोर पड़ी दूसरी लहर, देश में 24 घंटे में मिले 48,698 नए केस, 1183 की मौत

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के लागू हुए छह साल होने पर दूसरे चक्र में देशभर में चयनित 100 शहरों के बीच ‘इंडिया स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड कॉन्टेस्ट’ (आईएसएसी) में केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों व शहरों के नाम की घोषणा की है।

इस कार्यक्रम में प्रदेश की तरफ से अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ. रजनीश दूबे और मिशन निदेशक डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के अलावा प्रदेश के सभी 10 स्मार्ट शहरों के सीईओ व नगर आयुक्त भी वर्चुअली शामिल हुए।

ये भी पढ़ें-CM योगी संग PM मोदी की अहम बैठक, अयोध्या में विकास पर करेंगे समीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here