कमजोर पड़ी दूसरी लहर, देश में 24 घंटे में मिले 48,698 नए केस, 1183 की मौत

0
228

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में दूसरी लहर अब काफी कमजोर पड़ गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 48,698 नए मामले सामने आए. इस दौरान 1,183 मरीजों की मौत भी हुई है.

यह भी पढ़े: क्रांतिकारियों से जुड़ी #TheLeaderHindi की इस खबर पर 6 लाख की मानहानि का नोटिस

24 घंटे में 64,818 मरीज ठीक हुए

वहीं बीते 24 घंटे में 64,818 मरीज कोरोना से ठीक हुए. नतीजा ये हुआ कि, एक्टिव केसेस की संख्या घटकर 6 लाख से भी कम हो गई. अभी देश में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5.95 लाख के करीब पहुंच गई है.

देश में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति

कुल कोरोना केस– तीन करोड़ 1 लाख 83 हजार 143
कुल डिस्चार्ज– दो करोड़ 91 लाख 93 हजार 85
कुल एक्टिव केस– 5 लाख 95 हजार 656
कुल मौत– 3 लाख 94 हजार 493

यह भी पढ़े: केंद्र ने ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’ को लेकर आठ राज्यों को लिखी चिट्ठी, दिए ये अहम निर्देश

रिकवरी रेट में हुआ सुधार 

स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो, बीते 24 घंटे में एक्टिव केसेस में 17,303 की कमी आई है. इस वजह से रिकवरी रेट में सुधार हुआ है जो अब बढ़कर 96.72% पहुंच गया है.

24 घंटे में 61 लाख से ज्यादा डोज लगे

कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ी रफ्तार के बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी आ गई है. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना वैक्सीन के 61.19 लाख डोज लगाए गए. अब तक 31.50 करोड़ से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है.

यह भी पढ़े: Bihar : CM नीतीश के गृह जनपद की नदी में गूंजी शहनाई, नाव पर दूल्हा-दुल्हन और बाराती

24 घंटे में 17 लाख से ज्यादा टेस्ट

संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हो गई हो, लेकिन अच्छी बात ये है कि टेस्टिंग की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी है. आईसीएमआर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 17.45 लाख से ज्यादा सैम्पल की जांच की गई. अब तक कुल 40.18 करोड़ से ज्यादा सैम्पल की जांच हो चुकी है.

डेल्टा प्लस वेरिएंट के 51 मामले आए

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बताया, अब तक देश में जीनोम किए गए 45,000 नमूनों में से कोविड-19 के डेल्टा प्लस वेरिएंट के 51 मामले 12 राज्यों में सामने आए हैं. उनमें से सबसे ज्यादा 22 मामले महाराष्ट्र से आए हैं.

यह भी पढ़े: भाजपा की पूर्व पार्षद की सरेआम हत्या, घर के सामने ही बदमाशों ने 17 बार मारे चाकू

तमिलनाडु में डेल्टा प्लस के 9 मामले

तमिलनाडु में डेल्टा प्लस के नौ मामले सामने आए हैं जबकि मध्य प्रदेश में सात, केरल में तीन, पंजाब और गुजरात में दो-दो, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हरियाणा और कर्नाटक में एक-एक मामला सामने आया हैं.

भारत में 90 फीसदी मामले डेल्टा वेरिएंट के है

भारत में कोविड-19 के 90 फीसदी मामले बी.1.617.2 (डेल्टा) वेरिएंट के हैं. 35 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के 174 जिलों में चिंताजनक कोविड स्वरूप के मामले पाए गए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में मिले हैं.

यह भी पढ़े: डेल्टा स्वरुप को लेकर राहुल गांधी का सवाल- कहा जांच बड़े स्तर पर क्यूं नहीं हो रही?

भारत में कोविड की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, अब भी 75 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 10 फीसदी से अधिक तथा 92 जिलों में 5-10 फीसदी के बीच है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here