भाजपा की पूर्व पार्षद की सरेआम हत्या, घर के सामने ही बदमाशों ने 17 बार मारे चाकू

0
391

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | बेंगलुरु में भाजपा की पूर्व पार्षद की सरेआम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि इस वारदात को बाइक सवार बदमाशों ने उनके ही घर के सामने अंजाम दिया।

पुलिस का अनुमान है कि हत्या की वजह रंजिश हो सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े – यूपी में थमा कोरोना, 24 घंटे में 226 नए मामले, 20 जिलों में शून्य केस

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, वृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की पूर्व भाजपा पार्षद रेखा कादिरेश (46) की गुरुवार (24 जून) को कॉटनपेट में उनके घर के सामने हत्या कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि हमले के बाद रेखा कादिरेश को केंपे गौड़ा आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

यह भी पढ़े – 69 हजार शिक्षक भर्ती की कल जारी होगी तीसरी चयन सूची, कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगी काउंसलिंग

ऐसे अंजाम दी गई वारदात

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस मुरुगन ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे रेखा फूड किट बांट रही थीं। उस दौरान दो मोटरसाइकिलों पर कुछ युवक आए।

उन्होंने धारदार हथियार से रेखा पर 17 बार वार किए, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गईं। पुलिस का कहना है कि हमारी जांच चल रही है। जल्द ही हम अपराधियों को गिरफ्तार कर लेंगे।

यह भी पढ़े – ‘आप रैली कर रहे थे, मैं ऑक्सीजन का इंतज़ाम’: आप पर लगे आरोपों को लेकर केजरीवाल की सफाई

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्व पार्षद के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों का मुंह दूसरी दिशा में कर दिया गया था, जिससे वहां होने वाली किसी घटना को कैमरे में कैद नहीं किया जा सके।

2018 में हुई थी पति की हत्या

बताया जा रहा है कि सात फरवरी 2018 को दो युवकों ने रेखा के पति कादिरेश की हत्या कर दी थी। हालांकि, हमलावरों ने बाद में आत्मसमर्पण भी कर दिया था।

पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक, रेखा ने 2015-20 के दौरान एक बार चलवाडिपल्या वॉर्ड का प्रतिनिधित्व किया था। रेखा की हत्या पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी संज्ञान लिया।

यह भी पढ़े – सीएम योगी कोरोना के नए वैरियंट डेल्टा प्लस को लेकर गम्भीर,सभी विभागों को हाई अलर्ट का निर्देश 

उन्होंने कहा कि इस संबंध में बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमलपंत से बात की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उनके पति की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी।

अब उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। हम कड़ी कार्रवाई करेंगे और 24 घंटे के अंदर हत्यारों को गिरफ्तार करेंगे।

वारदात के बाद गरमाई राजनीति

इस घटना से भाजपा नेता और पूर्व पार्षद एनआर रमेश ने चामराजपेट में कानून व्यवस्था न होने का आरोप लगाया, जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई।

बता दें कि चामराजपेट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान करते हैं। रमेश ने कहा बताया कि पार्टी ने रेखा को आगामी बीबीएमपी चुनाव में दोबारा उतारने का फैसला किया था।

यह भी पढ़े – सीएम योगी कोरोना के नए वैरियंट डेल्टा प्लस को लेकर गम्भीर,सभी विभागों को हाई अलर्ट का निर्देश 

कांग्रेस विधायक ने लगाया यह आरोप

रमेश के आरोप पर जमीर अहमद खान ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक बात है कि ऐसे आरोप लगाए गए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह भाजपा सरकार की विफलता है, जो इस हत्या को रोक नहीं पाई।

रेखा मेरी बहन जैसी थी। भले ही वह भिन्न राजनीतिक दल की रही हों, लेकिन हम परिवार की तरह थे, क्योंकि हम अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर काम करते थे।’

यह भी पढ़े – डेल्टा स्वरुप को लेकर राहुल गांधी का सवाल- कहा जांच बड़े स्तर पर क्यूं नहीं हो रही?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here