यूजीसी ने की 123 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की घोषणा,सभी पाठ्यक्रम  SWAYAM प्लेटफॉर्म पर होंगे अपलोड

0
283

द लीडर।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने जुलाई सत्र से स्वयं (SWAYAM ) मंच के लिए बड़े पैमाने पर खुले ऑनलाइन पाठ्यक्रम की घोषणा की है। ये एमओओसी (मासिव ओपन ऑनलाइन कोर्स) स्वयं प्लेटफॉर्म के माध्यम से पढ़ाए जाएंगे। यूजीसी ने जुलाई- अक्तूबर सत्र 2021 के लिए 83 स्नातक और 40 स्नातकोत्तर, गैर-इंजीनियरिंग ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की घोषणा की है। इन सभी 123 पाठ्यक्रमों को स्वयं मंच पर पेश किया जाएगा। इसे लेकर यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र जारी किया है।

जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण वर्तमान परिदृश्य में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से अनुरोध है कि छात्रों के लाभ के लिए स्वयं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का अधिकतम उपयोग करें, ताकि छात्र  83 यूजी और 40 पीजी एमओओसी पाठ्यक्रमों को पढ़ सकें। ये सभी पाठ्यक्रम जुलाई- अक्तूबर  सेमेस्टर 2021 से स्वयं प्लेटफॉर्म पर पेश होने के लिए तैयार हैं।

जुलाई-अक्तूबर सत्र से इन 83 अंडरग्रेजुएशन और 40 पोस्टग्रेजुएशन कोर्सेस की सूची स्वयं (SWAYAM) की आधिकारिक वेबसाइट swayam.gov.in पर अपलोड कर दी जाएगी।

किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज के छात्रों को इन पाठ्यक्रम के क्रेडिट ट्रांसफर लाभों को उठाने की अनुमति है। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों से कहा है कि इन स्वयं पाठ्यक्रमों को विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय बनाएं।

स्वयं (SWAYAM) पोर्टल को एमएचआरडी (MHRD) ने छात्रों और शिक्षकों को सर्वोत्तम शिक्षण संसाधन प्रदान करने के लिए बनाया है। इसके जरिए नौवीं से लेकर स्नातकोत्तर तक की कक्षाओं के पाठ्यक्रमों को पढ़ा जा सकता है। विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार इस प्लेटफॉर्म से चौबीस घंटे फ्री में कोर्स पढ़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here