8:30 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री करेंगे सम्बोधन : लगाई जारी है लॉकडाउन की आशंका

0
227

दिल्ली | देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। तमाम पाबंदियों के बावजूद महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में हालत बेहद भयावह हो गए हैं। देश में सक्रिय मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़कर 12.64 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और रेमेडिसविर की भारी किल्लत हो गई। डीसीजीआई ने मंगलवार को देश में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात 8.30 बजे राज्य को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वह राज्य में लॉकडाउन से संबंधित कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट की कार्यवाही को 16 अप्रैल से वर्चुअल माध्यम से ही कराने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़े – 6 घंटे चला दीदी का प्रदर्शन हुआ ख़त्म : क्या है प्रदर्शन के पीछे की कहानी ?

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे मामले

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यहां सप्ताह दर सप्ताह दैनिक मामलों की संख्या बढ़ रही है और 57 हजार से अधिक के स्तर पर पहुंच गई है। जांचों की संख्या बढ़ रही है लेकिन औतस दैनिक मामलों के मुकाबले यह कम है। अगर आरटी-पीसीआर जांच की स्थिति देखें तो इसमें कमी देखने को मिली है।

जारी किए जाएंगे दिशा निर्देश

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा है कि सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मंगलवार को कुछ नयी पाबंदी के बारे में दिशा-निर्देश जारी करेगी। मुंबई के प्रभारी मंत्री शेख ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार हरिद्वार में कुंभ मेला से लौटने वाले लोगों के संबंध में निर्देश पर फैसला करेगी क्योंकि वहां पर कोविड-19 के संबंध में नियमों का पालन नहीं हुआ।

यह भी पढ़े – #CoronaVaccine जानिए रूस की स्पूतनिक V वैक्सीन के बारे में क्या है ख़ास ?

मंत्री ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कोविड-19 कार्यबल के सदस्यों से बात कर चुके हैं। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं और उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की है। हमने वीकेंड लॉकडाउन, रात्रि कर्फ्यू और अन्य उपायों को आजमा लिया है’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए हम आज नया दिशा-निर्देश लागू करेंगे’’

लॉकडाउन का दिया था संकेत

पिछले सप्ताह सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तेजी से बढ़ रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए विस्तारित लॉकडाउन लागू करने का संकेत दिया था।

आपको बता दें कि गत सोमवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 51 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। हालांकि रविवार के मुकाबले आज राज्य में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है। वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6905 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही जहां 9037 लोग ठीक हुए हैं, वहीं 43 लोगों की मौत भी हुई है।

यह भी पढ़े – लखनऊ के श्मशानों में लकड़ी की किल्लत, जानें क्यों अचानक बढ़ा मौत का आंकड़ा?

इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि 12वीं के एग्जाम मई अंत तक और 10वीं की परीक्षाएं जून में होंगी।

पिछले संबोधन में क्या बोले थे सीएम

सीएम उद्धव ठाकरे ने कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र की जनता को संबोधित किया था। इस संबोधन से पहले भी यही कयास लगाए जा रहे थे कि, ठाकरे पाबंदियों को लेकर ऐलान कर सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने लोगों से कहा था कि लॉकडाउन को लेकर अभी बता नहीं सकता, लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। साथ ही ठाकरे ने ये भी कहा था कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले 15-20 दिनों में सुविधाओं की कमी होनी लगेगी और हॉस्पिटल फुल हो जाएंगे।

रमजान का आगाज, आज होगी तरावीह और बुधवार को रोजा, जानिए-कितने घंटे का होगा पहला रोजा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here