कोरोना की दूसरी लहर के बीच अगले आदेश तक नहीं चलेंगी यह 10 स्पेशल ट्रेनें

0
245

लखनऊ | कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर इस समय बेहद जानलेवा साबित हो रही है. हालत ये है कि कोरोना संक्रमण के रोजाना के मामलों में भले ही कमी आती दिख रही हो, लेकिन मौत का आंकड़ा 4 हजार से अभी भी ज्यादा है. इस बीच, अधिकतर राज्यों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन या फिर वैसी सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं. ट्रेनों में कम सवारियों के सफर करने के चलते रेलवे की तरफ से पहले ही कई ट्रेनें को रद्द किया जा चुका है. हालांकि, ट्रेनों का एक राज्य से दूसरे राज्यों में आवागमान जारी है.

यह भी पढ़े – ‘सब राम भरोसे’ : UP के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सिस्टम पर बोला इलाहाबाद हाइकोर्ट

इस बीच, पूर्वोत्तर रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए 10 स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द करना का फैसला किया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है वो हैं-

यह भी पढ़े – MP के एक अस्पताल में भर्ती संदिग्ध कोरोना मरीज ने चाकू से गला रेतकर की खुदकुशी

1-सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल (20 मई से)

2-न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह स्पेशल (21 मई से)

3-सियालदह-पुरी स्पेशल (19 मई से)

4-पुरी-सियालदह स्पेशल (20 मई से)

5-कोलकाता-हल्दीबारी स्पेशल (20 मई से)

6-हल्दीबारी-कोलकाता स्पेशल (21 मई से)

7-कोलकाता-सिलघाट स्पेशल (24 मई से)

8-सिलघाट-कोलकाता स्पेशल (25 मई से)

9-हावड़ा-बालुघाट स्पेशल (19 मई से)

10-बालुघाट-हावाड़ा स्पेशल (19 मई से)

यह भी पढ़े – देश के भविष्य के लिए मोदी ‘सिस्टम’ को नींद से जगाना जरूरी: राहुल गाँधी का वार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here