लखीमपुर खीरी कांड के चलते आज महाराष्ट्र बंद : 8 बसों में की गई तोड़फोड़

0
225

द लीडर | महाराष्ट्र में आज सत्तारूढ़ महाराष्ट्र विकास गठबंधन ने किसानों के समर्थन में बंद का आह्वान किया है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के मारे जाने को लेकर यह बंद बुलाया गया है। गठबंधन का कहना है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा।

वहीं एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के सत्तारूढ़ गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने शनिवार को कहा कि बंद का आह्वान यह दिखाने के लिए किया गया है कि हमारा राज्य देश के किसानों के साथ है। वहीं शिवसेना के सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध में 11 अक्टूबर को महाराष्ट्र में बंद में पूरी ताकत से भाग लेगी।


यह भी पढ़े – चुनावी मौसम में दल बदल रहे नेता : उत्तराखंड में झटके में बीजेपी, मंत्री यशपाल अपने बेटे संजीव आर्य संग कांग्रेस में हुए शामिल


हिंसा पर उतरे प्रदर्शनकारी

बेस्ट की ओर से बताया गया है कि देर रात से अब तक शहर के अलग-अलग हिस्से में उनकी नौ बसों को क्षतिग्रस्त किया गया है। बेस्ट द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने सुबह-सुबह धारावी, मानखुर्द, शिवाजी नगर, चारकोप, ओशिवारा, देवनार और इनऑर्बिट मॉल के पास पट्टे पर किराए पर ली गई एक सहित नौ बसों में तोड़फोड़ की है।

फल और सब्जी बाजार बंद

व्यापारी संघों ने महाराष्ट्र बंद में भाग लेकर सोमवार को पुणे कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) को बंद रखने का फैसला किया है। छत्रपति शिवाजी मार्केट यार्ड ट्रेडर्स एसोसिएशन ने घोषणा की है कि सोमवार को सभी फल, सब्जी, प्याज, आलू बाजार बंद रहेंगे। व्यापारी संघ ने भी सभी सदस्यों से सोमवार को अपना व्यापार बंद रखने की अपील की है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे सोमवार को अपनी कृषि उपज मंडी में न लाएं।


यह भी पढ़े – MP : इंदौर के मुस्लिम परिवार पर भीड़ का हमला-पांच घायल, गांव छोड़ने की मिली थी धमकी


महाराष्ट्र बंद के दौरान इन सेवाओं पर नहीं पड़ेगा प्रभाव

  • अस्पताल और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
  • रेलवे सेवा पर नहीं पड़ेगा प्रभाव।
  • लोकल ट्रेन चलती रहेंगी, लेकिन कुछ जगहों पर ‘रेल रोको आंदोलन’ के कारण सर्विस प्रभावित हो सकती हैं।
  • किराना, फल और सब्जी की दुकानें, दूध और बेकरी की दुकानें बंद नहीं होंगी।
  • बंद के दौरान सरकारी और प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे।
  • स्कूल खुलेंगे, लेकिन बस और टैक्सी सर्विस बंद रहने के कारण छात्रों की संख्या प्रभावित हो सकती है।
  • मुंबई में बेस्ट ने आधिकारिक रूप से इस बंद में शामिल होने का ऐलान नहीं किया है।
  • सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। फेडरेशन ऑफ रिटेल वेलफेयर एसोसिएशन ने बंद का समर्थन किया है।

संजय राउत बोले- 100 फीसदी सफल है महाराष्ट्र बंद

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बंद को 100 फीसदी सफल बताया है। राउत ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचले जाने का लोग खुद विरोध कर रहे हैं और उन्होंने बंद को समर्थन दिया है। इस बीच खबर यह भी है कि रात में मुंबई में BEST की 8 बसों में तोड़फोड़ भी की गई थी। BEST के प्रवक्ता ने कहा कि हमने हमलों के मद्देनजर सरकार से पुलिस सुरक्षा की मांग की है।

कांग्रेस का राजभवन पर मौन धरना

बंद का समर्थन करते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस और मुंबई कांग्रेस में ने सोमवार को राजभवन के बाहर मौन धरने का आयोजन किया है। इस मौन प्रदर्शन का नेतृत्व महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले और मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप करेंगे। जगताप ने कहा कि हमारी दो ही मांगे हैं।

पहली लखीमपुर खीरी हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और दूसरी मांग मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए।


यह भी पढ़े – लखीमपुर हिंसा : गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया


BJP ने बंद का विरोध किया

नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और बाढ़ से राज्य के किसान बेहाल हैं। उसकी तरफ ध्यान देने के बजाय सरकार लखीमपुर खीरी घटना का राजनीतिक लाभ उठाने के लिए बंद का आयोजन कर रही है।

भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा, ‘शिवसेना ने हमेशा विकास का विरोध किया है। उन्होंने 1980 में मिलों में हड़ताल का भी अप्रत्यक्ष तौर पर समर्थन किया था। इसके अलावा नवी मुंबई, सिंधुदुर्ग में हवाई अड्डों और तटीय मार्गों का भी विरोध किया था।’

बड़े पैमाने पर पुलिस बंदोबस्त

बंद के दौरान किसी भी तरह की घटना को टालने के लिए मुंबई में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। इसके अलावा SRPF की तीन कंपनियां, होमगार्ड के 500 जवान और स्थानीय सशस्त्र इकाइयों के 400 जवान नवरात्रि के दौरान सुरक्षा के लिए पहले से तैनात हैं।

लखीमपुर खीरी में हुई थी आठ लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहनों से कुचले जाने से किसानों की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने इन वाहनों में सवार कुछ लोगों की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी।

मंत्री का बेटा हुआ है गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी में हिंसा के मामले में पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र को शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया। आशीष पर आरोप है कि यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसानों को कुचलने वाले वाहनों में से एक में वह सवार था। इस हादसे में चार किसानों की मौत हो गई थी। वहीं एक पत्रकार समेत 4 अन्य लोगों की भी मौत हुई थी।


यह भी पढ़े – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आजम खान की रिहाई के लिए खून से लिखे पत्र का लिया संज्ञान, मुख्यमंत्री से शीघ्र कार्यवाही को कहा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here