राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आजम खान की रिहाई के लिए खून से लिखे पत्र का लिया संज्ञान, मुख्यमंत्री से शीघ्र कार्यवाही को कहा

0
492

द लीडर : Letter written in blood for release of Azam Khan : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की रिहाई की मांग जोर पकड़ने लगी है. 25 मई को रामपुर की पूर्व नामित सभासद नेहा राज ने राष्ट्रपति को खून से लिखा मांग पत्र भेजा था.

इसमें बताया था कि राजनीतिक द्वेषभावना के कारण सांसद आज़म खां को 100 से अधिक फ़र्ज़ी मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया गया है. उन पर मुर्गी, बकरी और किताबें चोरी आदि के बेबुनियादी मुकदमे दर्ज किए गए हैं. (Letter written in blood for release of Azam Khan)

नेहा राज ने राष्ट्रपति से आजम खां के साथ इंसाफ और उनकी रिहाई की मांग की थी. राष्ट्रपति ने नेहा राज के खून से लिखे पत्र का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में शीघ्र कार्यवाही करने को कहा है.

9 अक्टूबर को नेहा को मुख्यमंत्री कार्यालय से एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव भाष्कर पांडेय ने डीजीपी उत्तर प्रदेश को अाजम खां के मामले में नियमानुसार कार्यवाही कर पत्र भेजने वाली नेहा को इससे अवगत कराने के निर्देश दिए हैं.

नेहा राज ने पत्र का संज्ञान लेने पर राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया है. इस मामले में नेहा ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र भेजा था. (Letter written in blood for release of Azam Khan)

जिसका जवाब आया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से उन्हें पत्र मिला है. जिसमें डीजीपी से मामले में नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं.

यह है पूरा मामला

आपको बता दें कि आजम खान पिछले डेढ़ साल से सीतापुर जेल में बंद हैं. बीती 9 मई को जेल में हालत बिगड़ने पर उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था. पिछले दिनों सेहत में सुधार होने पर उन्हें वापस जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.

आजम खान ने रामपुर में मौलाना मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी बनवाई है. जिसकी भूमि अधिग्रहण को लेकर उनके खिलाफ तमाम आरोप लगे. करीब 80 से अधिक मामले पुलिस में दर्ज हुए.

इन्हीं मामलों को लेकर वह जेल में हैं. उनकी रिहाई के लिए अधिवक्ता विक्की राज ने भी भारत सरकार को अपने खून से पत्र लिखकर भेजा था. (Letter written in blood for release of Azam Khan)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here