10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा तूफान, कल से यूपी में दिखेगा ‘यास’ का असर !

0
302

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवातीय तूफान यास के असर के चलते उत्तर प्रदेश में 26 मई से 28 मई के बीच आंधी पानी का सिलसिला चलने के आसार हैं।

यह भी पढ़े:सावधान! फंगस मरीजों के लिए 24 से 48 घंटे अहम, जानिए कैसे बन रहा जानलेवा ?

चक्रवातीय तूफान का कहर

भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखण्ड के साथ ही यूपी के पड़ोसी राज्य बिहार में भी इस चक्रवातीय तूफान की वजह से तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने के आसार हैं।

बिहार से सटे यूपी के पूर्वी अंचलों में आंधी-बारिश की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार से सटे यूपी के पूर्वी अंचलों में 26 से 28 मई के बीच धूल भरी आंधी चलने और बारिश होने के आसार हैं। 28 मई को पश्चिमी यूपी में आंधी-पानी के आसार जताए गए हैं।

यह भी पढ़े:भारत बायोटेक ने WHO से मांगी Covaxin के आपात इस्तेमाल की मंजूरी, 90 फीसदी दस्तावेज सौंपे

28 मई को हल्की बारिश

मौसम निदेशक जे पी गुप्ता ने बताया कि, पश्चिमी यूपी में 28 मई को हल्की बारिश और पूर्वांचल में 26 से 28 मई के बीच कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हो सकती है।

लखनऊ तक होगा यास का असर

चक्रवात यास का असर 28 मई से पहले बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिखेगा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसका असर वाराणसी व आसपास के जिलों के साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ तक दिख सकता है।

तेज हवा के साथ बारिश के आसार

जैस-जैसे यह पश्चिम की ओर बढ़ेगा इसका असर कम होता जाएगा। बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर और मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि, इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। जिस क्षेत्र में हवा का दवाब कम होगा, वहां तेज बारिश भी हो सकती है।

यह भी पढ़े:पीएम केयर्स फंड में 2.51 लाख का चंदा भी मेरी मरती मां को बेड नहीं दिला सका, तीसरी लहर में अपनों को बचाने के लिए कितना दान दूं-कृप्या बताएं

नीलांचल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेंने निरस्त

ओडिसा से चक्रवाती तूफान यास आने की आहट से पूर्व मध्य रेलवे ने पुरी और भुवनेश्वर सहित कई रूटों पर ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसी क्रम में आनन्द विहार से चलकर लखनऊ होते हुए पुरी तक जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस और गोरखपुर से चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 25 मई को निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें आज से 27 मई तक रद्द –

  • ट्रेन नंबर 03020 काठगोदाम से हावड़ा 25 मई को चलने वाली
  • ट्रेन नंबर 03019 हावड़ा से काठगोदाम 26 मई को चलने वाली
  • ट्रेन नंबर 0319 कोलकाता से आगरा कैंट 26 मई को चलने वाली
  • ट्रेन नंबर 03167 कोलकाता से आगरा कैंट 27 मई को चलने वाली

27 जिलों में तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में तूफान की चेतावनी दी है। इसके लिए संबंधित जिलों के लोगों को खुद भी अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके साथ ही डीएम को जरूरी तैयारियां करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़े:दूसरी लहर जिन चीजों को हमसे छीन कर ले गई, उनमें एक अभिजात्यों की ओढ़ी हुई नैतिकता है

सभी जिलों के डीएम और राहत आयुक्त को अलर्ट किया गया

मौसम विभाग की ओर से संबंधित जिलों के डीएम और राहत आयुक्त को अलर्ट किया गया है। इन जनपदों के लोगों को सलाह दी गई है कि, वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें।

इन जिलों को अलर्ट मोड पर रखा गया

मौसम विभाग की ओर से मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जनपद को अलर्ट किया गया है।

यह भी पढ़े:PNB Scam का आरोपित मेहुल चौकसी अब एंटीगुआ बारबुडा पुलिस को चकमा देकर भाग निकला

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here