यूपी में नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर, बरेली में MBBS के छात्रों की कार पोल में घुसी, दो की मौत

0
51

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ज़िला बरेली में आधी रात के बाद दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसने दो भावी डॉक्टरों को छीन लिया और दो की हालत नाज़ुक है, उनका इलाज चल रहा है. चारों दोस्त थे. फतेहगंज पश्चिमी के राजश्री मेडिकल कॉलेज में फ़ाइनल ईयर का एग्ज़ाम देने के बाद बरेली में पार्टी करने आए थे. यहां से रात में अपने-अपने घरों से एक ही कार में सवार होकर जा रहे थे. जिस मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर बनकर निकलते, उससे एक किमी. पहले ही हाईवे पर हुलासी के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई. डिवाइडर से उस पार जाकर बिजली के खंभे में जा घुसी.

हादसा टोल प्लाज़ा के थोड़ा पहले हुआ, इसलिए मदद के लिए एनएचएआइ का अमला और बाद में पुलिस भी पहुंच गई. एक छात्र कार में ही फंस गया था. उसे क्रेन से निकाला गया. चारों छात्रों को इलाज के लिए उनके ही राजश्री मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. डॉक्टरों ने दीपक भाटी पुत्र कमल सिंह निवासी साम भुपानी सेक्टर 89 फ़रीदाबाद और राहुल कुमार पुत्र वशिष्ठ नारायण सिंह निवासी विकास एक्सरे, पकड़ी मोड़ गौशाला रोड, सिवान-बिहार को मृत घोषित कर दिया. दोनों की उम्र 23 साल बताई गई है.

किशन उर्फ़ कृष्णा पुत्र कन्हैया लाल, चंदौसी रोड, मनोहर वाटिका, गुन्नौर संभल और आयुष पोरवाल, पुत्र आनंद पोरवाल निवासी राजागंज पालीरोड, मरथना, इटावा घायल हैं. एक 24 साल और दूसरे छात्र की उम्र 23 साल है. सूचना मिलने पर मृतक भावी डॉक्टरों के परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए हैं. दीपक के चाचा ने बताया कि उनके भतीजे की इसी माह 18 तारीख़ को शादी थी. यह बताते हुए उनका गला रुंध गया. दीपक मां-बाप का इकलौता बेटा था.

बरेली में बुधवार देर रात परीक्षा देने के बाद पार्टी करके लौट रहें एमबीबीएस (MBBS) के छात्रों की कार अनियंत्रित होकर पोल मे घुस गयी. इस भीषण हादसे मे दो छात्रों की दर्दनाक मौत

बताया जाता है कि राजश्री मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के चार छात्र पार्टी के बाद लौट रहे थे. कार की स्पीड काफी तेज थी. उनासी मोड़ के पास रात करीब 12 बजे ये हादसा हो गया. बेकाबू कार डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ बिजली पोल से टकराते हुए पलट गई. हादसे में कार सवार चारों दोस्त फंस गए. एक छात्र को क्रेन की मदद से निकाला गया. वही सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां दो छात्रों की इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. जबकि दो दोस्तों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

बता दें इस हादसे में जान गंवाने वाले छात्र दीपक भाटी व राहुल श्रीवास्तव हैं. जबकि आयुष पोरवाल व कृष्ण यादव गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को खबर दे दी है. जबकि घायलों का इलाज चल रहा है. इस बारे में इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय के मुताबिक, अनुमान है कि कार की स्पीड 150 के करीब रही होगी. यही कारण है कि कार के परखचे उड़ गए. छात्र एक पार्टी से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/refugees-angry-over-his-statement-on-caa-demonstrated-outside-kejriwals-house/