रणजी ट्रॉफी 2023-24 की विजेता बनीं मुंबई, विदर्भ को 169 रनों से हराकर 42वां खिताब अपने नाम किया

0
45

द लीडर हिंदी : भारतीय क्रिकेट से सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2023-24 को उसकी विजेता टीम मिल चुकी है.मुंबई ने रणजी ट्रॉफी का खिताब एक बार फिर से अपने नाम कर लिया है. बता दें रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में बादशाह मानी जानी वाली मुंबई ने विदर्भ को 169 रनों से हराकर अपना 42वां खिताब अपने नाम किया है. उसने इस मैच में विदर्भ के सामने 438 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में विदर्भ की टीम 368 रन ही बना पाई. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने यह खिताब अपने नाम किया.

मुंबई के स्टार तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी के करियर का यह आखिरी सीजन था, उन्होंने पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था और उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव को बोल्ड कर मुंबई को यह खिताबी जीत दिलाई. बता दें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम ने विदर्भ को 169 रनों से करारी शिकस्त थमाई. इसके साथ ही मुंबई की टीम आठ साल बाद एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी की विजेता बनी है. जबकि विदर्भ का तीसरी बार रणजी ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया.

सभी की नजर इस घमासान मुकाबले पर टिकी हुई थी.इस खिताबी मुकाबले की चौथी पारी में मुंबई की टीम ने विदर्भ के सामने 538 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा था. लेकिन विदर्भ की टीम ने महज 133 रनों के स्कोर पर अपना चार बल्लेबाजों को गवां दिया था. जिसके बाद कप्तान अक्षय वाडकर पहले अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर (73 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली. जबकि नायर के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान वाडकर ने हर्ष दुबे के साथ छठवें विकेट लिए 130 रनों की शानदार साझेदारी निभाकर विदर्भ को इस खिताबी मुकाबले में बनाए रखा था.

इससे पहले मैच के 5वें दिन 248/5 से आगे खेलने आई विदर्भ ने मुंबई को दिन के पहले सेशन में थकाकर मैच में रोमांच ला दिया. फिफ्टी जड़कर नाबाद लौटे कप्तान अक्षय वाडकर ने आज शतक बनाया और उनके साथ निभाने आए हर्ष दुबे (65) ने बढ़िया साथ निभाया.

आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला विदर्भ और मुंबई के बीच खेला गया. अजिंक्य रहाणे ने मुंबई ने इस मैच में 169 रन से शानदार जीत दर्ज की. विदर्भ को फाइनल जीतने के लिए 538 रन की जरूरत थी. चेज करते हुए विदर्भ की टीम 368 रन पर ही ऑल आउट हो गई.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/kisan-mahapanchayat-today-at-ramlila-maidan-in-delhi-strict-security-arrangements/