दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत आज, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

0
41

द लीडर हिंदी : आज राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत कर रहे है. किसान MSP का कानून, कर्जमाफी, सस्ती बिजली और पेंशन समेत विभिन्न मांगो को लेकर ये महापंचायत कर रहे हैं. यह महापंचायत सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चलेगी. पुलिस ने 2:30 बजे तक किसानों को रामलीला मैदान खाली करने के लिए कहा है.वही इस महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं.आपको बता दें इसे लेकर बड़ी संख्या में आज ‘किसान मजदूर महापंचायत’ आयोजित करने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में इखट्टा हुए थे.

इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के नेता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को किसान विरोधी भी कहा. संयुक्त किसान मोर्चा ने एक दिवसीय दिल्ली चलो का आह्वान किया है, जिसमें मोर्चे से जुड़े सभी संगठन दिल्ली के रामलीला मैदान में जुट रहे हैं. हजारों की संख्या में किसान पहुंचे हैं. बता दें इस दौरान 5 हजार किसानों को ही मैदान में जुटने की इजाजत मिली है और वह अपने साथ ट्रैक्टर आदि नहीं ला सकेंगे. किसानों की इस महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के सख्त बंदोस्त किए है.

इस किसान महापंचायत का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है. जिसके तुरंत बाद किसानों से जगह को खाली करने का निर्देश दिए गया है. उधर वाहनों की सुचारू आवाजाही और पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जो कि गुरुवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेगी.

वही महापंचायत में हिस्सा ले रहे किसानों ने बताया कि गुरुवार को दोपहर से मंच की कार्यवाही शुरू होगी. एसकेएम नेता दर्शन पाल ने कहा कि जब से वे पहली बार (2020 किसान आंदोलन में) दिल्ली आए हैं, उन्होंने अपने नेटवर्क का विस्तार किया है. उन्होंने कहा, ‘हमें कैसे काम करना है, इसके लिए हमने कानून बनाए हैं.

वहीं किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) द्वारा आयोजित इस महापंचायत में देशभर से बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/massive-fire-in-a-residential-building-in-shahdara-delhi-four-people-including-two-children-died/