लोकसभा चुनाव : पंजाब के 8 उम्मीदवारों की सूची जारी

0
37

द लीडर हिंदी : देश में इनदिनों चुनावी सीजन शुरू हो गया है. किसी भी समय लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. सभी दल आजकल जीत तोड़ तैयारियों में लगे है. सभी अपनी जीत का चुनावी खाका बनाने में जुटे है. इसी बीच लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब के 8 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी लिस्ट में अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खडूर साहिब से लालजीत सिंह भूल्लर, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी, फरीदकोट से करमजीत अनमोल, बटिंडा से गुरमीत सिंह खुड़िया, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत और पटियाला से डॉक्टर बलबीर सिंह को पटियाल से टिकट दिया गया है.

(आप) का चुनावी खाका
बता दें आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में पंजाब से आठ उम्मीदवारों के नाम हैं. आप ने पंजाब के पांच कैबिनेट मंत्री को लोकसभा चुनाव के मैदान पर उतारा है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस पार्टी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

(आप) की लिस्ट जारी
खडूर साहिब- लालजीत सिंह भुल्लर
जालंधर- सुशील कुमार रिंकू
फतेहगढ़ साहिब- गुरप्रीत सिंह जी.पी
फरीदकोट- करमजीत अनमोल
बठिंडा- गुरमीत सिंह खुडियां
संगरूर- गुरुमीत सिंह मीत हेयर
पटियाला- डॉ बलबीर सिंह

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/refugees-angry-over-his-statement-on-caa-demonstrated-outside-kejriwals-house/

बता दें लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी इंडी गंठबंधन की सदस्य हैं. साल 2019 लोकसभा चुनाव में पंजाब की 13 सीट में से यूपीए ने 8 और एनडीए ने चार सीट जीती थी. वहीं, एक सीट आम आदमी पार्टी ने जीती थी. सीट शेयर समझौते के तहत गुजरात में आप को दो सीट और हरियाणा में एक सीटी मिली है. इसके अलावा गोवा में आप ने कांग्रेस के उम्मीदवार को सपोर्ट करने की घोषणा की है. साल 2022 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया था