‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को सरकार ने दी Y कैटगरी की सुरक्षा

0
283

द लीडर | हाल ही में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की वजह से सुर्खियों में आए मशहूर फिल्म निर्देशक और प्रोड्यूसर विवेक अग्निहोत्री को ‘वाई’ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. सरकार के सूत्रों के अनुसार, उन्हें यह सुरक्षा सीआरपीएफ के जवान मुहैया कराएंगे और यह सुरक्षा पूरे भारत के लिए है. हाल ही में उनकी आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की जहां तारीफ हो रही है, वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है की इस फिल्म के ज़रिये भारत में मुस्लिम समाज की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई है. हमले की आशंका को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा देने का फैसला किया है.


यह भी पढ़े –दरगाह : क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान के दामाद को धमकी, आख़िर थम क्यों नहीं रहा विवादों का बवंडर!


इसलिए चर्चा में हैं विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री हिंदी फिल्म जगत में नया नाम नहीं हैं. वह कई वर्षों से बॉलिवुड में हैं और कई फिल्में बना चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल, हाल ही में उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हुई है. इसे लेकर सियासत गर्म है. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार और उन्हें वहां से किस तरह भागने को मजबूर किया गया उसको दिखाया गया है. बस इसी को लेकर विवाद है. बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो इसे दिखाने को भाईचारा खत्म होने से जोड़कर देख रहे हैं और इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं इसे सपोर्ट करने वालों की संख्या भी बहुत है. इन सब विवादों की वजह से विवेक चर्चा में हैं और अब उन पर हमले का खतरा भी बढ़ गया है.

भाजपा शासित राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का भारतीय जनता पार्टी ने खुलकर समर्थन किया है. जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं वहां इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है और लोग लगातार इस फिल्म को देखने के लिए टिकटें बुक कर रहे हैं. 7 दिन में 97 करोड़ रुपए की कमाई करके ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हो चुकी है और आज माना जा रहा है कि ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

पीएम मोदी से की थी मुलाकात

फिल्म की टीम ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करके अपनी फिल्म का बारे में पीएम को बताया था. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह से भी टीम ने मुलाकात की थी. विवेक ने उनको मिल रही धमकियों के बारे में सरकार में टॉप लेवल पर बैठे लोगों को अवगत कराया था. जिसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए सरकार ने उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है.

क्या है Y कैटेगरी की सुरक्षा?

Y कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 8 सुरक्षाकर्मी शख्स की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं. इसमें जिस वीआईपी को सुरक्षा दी जाती है, उसमें पांच आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उसके घर पर लगाए जाते हैं. साथ ही तीन शिफ्ट में तीन पीएसओ सुरक्षा प्रदान करते हैं.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here