कोरोना के बढ़ते मामलों ने डराया, मुंबई में एक्टर सुनील शेट्टी की बिल्डिंग सील

द लीडर हिंदी। मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट्स की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का घर इस बिल्डिंग में हैं. बिल्डिंग को सील करने का कारण इसमें कोरोना के मामलों का बढ़ना है.

यह भी पढ़ें: बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने ली जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ

बढ़ते कोरोना केस को लेकर किया गया सील

नियम के अनुसार किसी भी बिल्डिंग में पांच कोरोना मामले होने पर उसे सील करना जरूरी है. हालांकि फैंस को जानकर खुशी होगी कि, सुनील शेट्टी और उनका परिवार फिलहाल मुंबई से बाहर हैं.

10 बड़ी जगहों को किया गया है सील

इस बिल्डिंग में 30 माले और 120 फ्लैट्स हैं. मुंबई केडी वार्ड के अस्सिटेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाड़ ने इस बात की पुष्टि की है कि, बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. मुंबई के डी वार्ड में इस समय कोरोना के 10 जगहों को सील किया गया है.

यह भी पढ़ें:  #justiceforkeralagirls: मासूम के साथ हैवानियत, आखिर कब सुरक्षित होंगी बेटियां ?

इसमें मालाबार हिल्स और पेडर रोड भी शामिल है. कोरोना की दूसरी वेव में हाई राइज जगहों से 80 प्रतिशत मामले सामने आए थे.

https://www.instagram.com/p/B_NOi2PBYqD/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d6517167-ae67-497e-b6f7-4325b22276b7

मुंबई से बाहर हैं सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी और उनके परिवार की बात करें तो एक्टर के आधिकारिक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि सभी इस समय मुंबई से बाहर हैं. सुनील और उनका परिवार काफी समय से पृथ्वी अपार्टमेंट्स में रह रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  मिशन 2022: प्रियंका गांधी ने यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं संग की बैठक, BJP पर साधा निशाना

सुनील शेट्टी के अलावा 25 और परिवार इनमें रहते हैं. इस बिल्डिंग में कुछ केस सामने आए थे, जिन्हें सीधे अस्पताल के जाया गया. सावधानी के तौर पर बीमएमसी ने बिल्डिंग के कुछ फ्लोर्स को सील कर दिया है.

मुंबई में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले 

बता दें कि, मुंबई में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. कुछ समय से कोरोना के मामलों में गिरावट आई थी लेकिन अब कुछ हफ्तों पहले एक बार फिर से मामले बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र और केरल ऐसी दो जगहें हैं, जहां से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले रिपोर्ट हुए हैं.

यह भी पढ़ें:  19 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा संसद का मानसूत्र सत्र, ओम बिरला ने दी जानकारी

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

किरण राव का सपना हुआ पूरा, ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 में मिली जगह

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की एक्स वाइव किरण राव का सपना पूरा हो गया है. उनकी दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर में एंट्री मिल गई…