कोरोना का कोहराम, इंडोनेशिया में सांस की आस में मौत, पाकिस्तान में चौथी लहर ने दी दस्तक

0
247

द लीडर हिंदी। भारत के एक और पड़ोसी देश इंडोनेशिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। इंडोनेशिया में कोरोना महामारी नियंत्रण से बाहर हो गई है और देश इन दिनों ऑक्‍सीजन की भारी कमी से जूझ रहा है।

यह भी पढ़ें: मायावती ने ATS के ऑपरेशन पर उठाए सवाल, कहा- चुनाव से पहले ऐसा ही क्यों होता है ?

ऑक्‍सीजन की आस में लोगों की घरों में ही हो रही मौत

भारत की तरह से इंडोनेशिया में भी ऑक्‍सीजन के लिए लंबी-लंबी लाइन लग रही है। हालात इतने खराब हैं कि, ऑक्‍सीजन की आस में लोगों की घरों में ही मौत हो जा रही है।

इंडोनेशिया के अस्पतालों में नहीं है जगह

इंडोनेशिया में ऑक्‍सीजन गैस बेशकीमती हो गई है और काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिल रही है। एक दुकान के बाहर लाइन में लगी पिंटा ने बताया कि, मैं यहां पर अपनी मां के लिए ऑक्‍सीजन का एक टैंक खरीदने आई हूं। मेरी मां रविवार को कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं और हमने कई अस्‍पतालों में जगह की तलाश की लेकिन कोई बेड खाली नहीं मिला।

यह भी पढ़ें:  कोरोना के बढ़ते मामलों ने डराया, मुंबई में एक्टर सुनील शेट्टी की बिल्डिंग सील

कोरोना से 66 हजार लोगों की मौत हुई

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में ऑक्‍सीजन की तलाश करना हाल के सप्‍ताह में बहुत मुश्किल भरा हो गया है। एक बीमार व्‍यक्ति के जिंदा रहने की उम्‍मीद इस बात पर निर्भर है कि उसके रिश्‍तेदार सही जगह पर और सही समय पर हैं या नहीं।

अस्‍पतालों में भी ऑक्‍सीजन की भारी कमी

इंडोनेशिया की सरकार का कहना है कि, कोरोना से 66 हजार लोगों की मौत हुई है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि, इससे कहीं ज्‍यादा लोग महामारी से मारे गए हैं। यही नहीं अस्‍पतालों में भी ऑक्‍सीजन की भारी कमी हो गई है।

यह भी पढ़ें:  रजनीकांत ने राजनीति से तोड़ा ‘रिश्ता’, अपनी पार्टी को भी किया खत्म

जावा द्वीप पर स्थित जोगजकार्ता एक अस्‍पताल में कम से कम 33 मरीजों की ऑक्‍सीजन की कमी से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, समय पर सप्‍लाई नहीं पहुंच पाई थी।

कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 18.67 करोड़

इस बीच कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 18.67 करोड़ हो गए हैं। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 40.2 लाख हो गई है। विश्वभर में करीब 3.43 अरब लोगों का इस महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन हो चुका है।

यह भी पढ़ें:  बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने ली जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ

दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,853,614 और 607,155 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 30,837,222 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश

ब्राजील- 19,089,940

फ्रांस- 5,874,719

रूस- 5,713,351

तुर्की- 5,465,094

यूके- 5,139,162

अर्जेंटीना- 4,647,948

कोलंबिया- 4,471,622

इटली- 4,271,276

यह भी पढ़ें:  #justiceforkeralagirls: मासूम के साथ हैवानियत, आखिर कब सुरक्षित होंगी बेटियां ?

मौतों के मामले में ब्राजील 533,488 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।

भारत- 408,040

मैक्सिको-234,907

पेरू-193,230

रूस- 140,635

यूके- 128,691

इटली- 127,775

फ्रांस- 111,515

कोलंबिया-111,731

यह भी पढ़ें:  मिशन 2022: प्रियंका गांधी ने यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं संग की बैठक, BJP पर साधा निशाना

पाकिस्तान में कोरोना की चौथी लहर ने दी दस्तक

वहीं कोरोना के मामले में अक्सर भारत पर तंज कसने वाले इमरान खान के देश पाकिस्तान में कोविड की चौथी लहर ने तेजी से दस्तक दे दी है. पिछले 24 घंटे में मई के बाद संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. पाकिस्तान में पिछले तीन सप्ताह से भी कम समय में नए मामले में तीन गुना वृद्धि हो गई है.

चौथी लहर के लिए जनता की लापरवाही जिम्मेदार

विशेषज्ञों का मानना है कि, पाकिस्तान में कोरोना की चौथी लहर तेजी से बढ़ेगी. हेल्थ अधिकारियों ने बताया है कि, चौथी लहर के लिए जनता की लापरवाही जिम्मेदार है. इसके अलावा संक्रमण के मामलों में वृद्धि के लिए कारोबार और पर्यटन स्थलों को फिर से खोले जाने को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  कौन हैं गुल मकई…? जिनकी डायरी ने दुनिया भर में छेड़ दी थी लड़कियों की शिक्षा को लेकर नई बहस

हेल्थ अधिकारियों ने की लॉकडाउन लगाने की वकालत

हेल्थ अधिकारियों ने सरकार से लॉकडाउन लगाने की वकालत की है. अधिकारियों ने कहा है कि, ईद-उल-अजहा स्वास्थ्य संबंधी सख्त पाबंदियों के साथ मनाई जाए.

पॉजिटिव दर सबसे ज्यादा

आंकड़ों के मुताबिक, यह पहला मामला है जब पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण की दर चार फीसदी से ज्यादा है. 30 मई को पॉजिटिव दर 4.05 दर्ज की गई थी. हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या तीन गुना बढ़ गयी है.

यह भी पढ़ें:  19 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा संसद का मानसूत्र सत्र, ओम बिरला ने दी जानकारी

रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,980 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 4.09 प्रतिशत रही. 21 जून को संक्रमण के केवल 663 नए मामले आए थे.

30 मई के बाद से संक्रमण दर चार प्रतिशत के पार पहुंची

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि, यह पहली बार है जब 30 मई के बाद से संक्रमण दर चार प्रतिशत के पार चली गई है. 30 मई को संक्रमण दर 4.05 प्रतिशत दर्ज की गयी थी.

यह भी पढ़ें:  यूपी चुनाव: केजरीवाल से मिलेंगे राजभर, गठबंधन को लेकर होगी बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here