रजनीकांत ने राजनीति से तोड़ा ‘रिश्ता’, अपनी पार्टी को भी किया खत्म

0
264

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर बड़ा ऐलान किया है. रजनीकांत ने कहा है कि, वो राजनीति में अब कदम नहीं रखेंगे. इस फैसले के साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंद्रम को भी खत्म कर दिया है.

यह भी पढ़ें: बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने ली जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ

पार्टी खत्म करने के बाद रजनीकांत ने बताया है कि, ये संगठन अब रजनी रसीगर नरपानी मंदराम के नाम से जनता की भलाई के लिए काम करेगा.

रजनीकांत का बयान

‘रजनी मक्कल मंद्रम’ पार्टी को खत्म करते हुए रजनीकांत ने कहा कि, भविष्य में राजनीति में आने की मेरी कोई योजना नहीं है. मैं राजनीति में कदम नहीं रखने वाला हूं.

यह भी पढ़ें:  #justiceforkeralagirls: मासूम के साथ हैवानियत, आखिर कब सुरक्षित होंगी बेटियां ?

रजनीकांत ने ये फैसला ‘रजनी मक्कल मंद्रम’ पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद लिया है. रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों के साथ भी बैठक की है.

रजनीकांत की राजनीति पर कयास

बता दें कि, दिसंबर 2020 में रजनीकांत ने राजनीति में ना आने का एलान किया था. हालांकि इसके बाद उन्होंने इस पर दोबारा से विचार करने की बात कही थी. ऐसे में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे.

यह भी पढ़ें:  मिशन 2022: प्रियंका गांधी ने यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं संग की बैठक, BJP पर साधा निशाना

वहीं अब रजनीकांत ने सभी कयासों पर पूर्ण विराम लगाते हुए भविष्य में कभी राजनीति में ना आने की बात कही है. दिसबंर 2020 में रजनीकांत ने खुद कहा था कि, वह जनवरी 2021 में पार्टी लॉन्च करेंगे. यह सब तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले होना था.

लेकिन दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रजनीकांत ने यू-टर्न लिया और कहा कि वह राजनीति में शामिल नहीं होंगे. उसके बाद रजनीकांत के संगठन के कई सदस्यों ने DMK समेत अन्य पार्टियों को ज्वाइन कर लिया था.

यह भी पढ़ें:  कौन हैं गुल मकई…? जिनकी डायरी ने दुनिया भर में छेड़ दी थी लड़कियों की शिक्षा को लेकर नई बहस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here