पाकिस्तान में चीनी ने पछाड़ा पेट्रोल, 150 रुपए में एक किलो

0
356

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बेतहाशा महंगाई के बीच चीनी की कीमतों में उछाल से इमरान खान सरकार मुश्किल में आ गई है। संकट टालने को प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूरी चीनी का स्टॉक खरीदकर आपूर्ति को बाजार में बेचने का फैसला किया है। (Sugar Beats Petrol Pakistan)

जियो टीवी के मुताबिक, सोमवार को मूल्य नियंत्रण पर एक बैठक के दौरान इमरान खान ने 15 नवंबर से देशभर में गन्ने का पेराई शुरू करने का फैसला किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि उनका प्रशासन एहसास राशन कार्यक्रम, कामयाब पाकिस्तान कार्यक्रम, किसान कार्ड जैसी पहल का फायदा पहुंचाकर गरीबों पर बोझ कम करने के लिए सभी जरूरी कोशिशें कर रहा है।

पीएम इमरान खान ने कहा, “पाकिस्तान में चीनी की कीमत 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। मैंने पूछा कि ऐसा क्यों है, तो मुझे पता चला कि सिंध में तीन चीनी मिलें जो चालू थीं, बंद हो गईं।”

पाकिस्तान में गुरुवार को चीनी के दाम पेट्रोल के दाम से भी ज्यादा हो गए। (Sugar Beats Petrol Pakistan)

उन्होंने कहा, सरकार देश में महत्वपूर्ण उत्पादों की लागत को कम करने का प्रयास कर रही है, कुछ जगहों पर चीनी 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक बेची जा रही है, जबकि पेट्रोल 138.30 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है।

जियो न्यूज के अनुसार, फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) ने चीनी आयोग द्वारा “ऑफ-बुक्स” चीनी बेचते हुए पाया, जो देश की वर्तमान चीनी समस्या की जांच कर रहा था। (Sugar Beats Petrol Pakistan)

पाकिस्तान में यह हाल उस वक्त है, जब इमरान खान ने बुधवार को 120 अरब रुपये के “देश के सबसे बड़े” सब्सिडी पैकेज की घोषणा की और 13 करोड़ लोगों को महंगाई से निजात दिलाने को घी, आटा और दालों पर 30 प्रतिशत की छूट को ऐलान किया।


यह भी पढ़ें: या अल्लाह! पाकिस्तान में 40 रुपए की चाय!!


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here