या अल्लाह! पाकिस्तान में 40 रुपए की चाय!!

0
407

पाकिस्तानी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए का मूल्य 173 रुपए हो चुका है। यह गिरावट अभी भी जारी है। हालत यह है कि एक कप चाय 40 रुपए की हो चुकी है। राशन की कीमतों में आग लग गई है, जिससे आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बेपटरी हो गई है। (40 Rupees Tea Pakistan)

पाकिस्तानी रुपया सोमवार को इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान ग्रीनबैक के मुकाबले नए निचले स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82 पैसे की ताजा गिरावट के साथ 173 रुपये पर पहुंच गया।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले हफ्ते किसान पोर्टल के उद्घाटन पर कहा था कि पाकिस्तानी मुद्रा पर दबाव अस्थायी है और जल्द ही समाप्त हो जाएगा। लेकिन सच यह है कि मई के बाद से पाकिस्तानी रुपया धीरे-धीरे गिर रहा है।

विश्लेषकों के अनुसार, देश के चालू खाता घाटे के नतीजे के तौर पर डॉलर की लगातार उच्च मांग से रुपए को नुकसान पहुंचा है, जबकि अफगान संकट भी मुद्रा पर दबाव डाल रहा है।

रुपए की हैसियत इस कदर गिरने से पाकिस्तान में चाय की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी ने गरीब आबादी के होठों का जायका बिगाड़ दिया है। पाकिस्तान सेना के मुख्यालय रावलपिंडी में एक कप चाय की कीमत 40 रुपए हो चुकी है।

सिर्फ चाय ही नहीं, चीनी, गैस और सब्जियां पाकिस्तान में सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं। चाय कारोबारियों के मुताबिक, रावलपिंडी में दूध की कीमत 105 रुपये से बढ़कर 120 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जबकि चाय की पत्ती का खुदरा भाव 800 रुपए से बढ़कर 900 रुपए हो गया है। रिफिल गैस सिलेंडर की कीमत भी 1500 रुपये से बढ़कर 3 हजार रुपए हो गई है। (40 Rupees Tea Pakistan)

यहां के दुकानदारों का कहना है कि इन सभी सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी का मुनाफे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। ऐसे में उनके पास चाय के दाम बढ़ाने के अलावा कोई चारा नहीं है।

पाकिस्तानी नागरिकों का कहना है कि “नया पाकिस्तान” का जुमला गढ़ने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान इस्लाम और भारत के नाम पर जनता को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। (40 Rupees Tea Pakistan)

1948 से पाकिस्तानी रुपया देश की आधिकारिक मुद्रा है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान सिक्कों और नोटों को जारी और नियंत्रित करता है।


यह भी पढ़ें: ‘मुझे PM मोदी की तस्वीर बगैर चाहिए वैक्सीन सर्टिफिकेट’


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here