NEET की परीक्षा में यूपी का परचम : ज़ाहिद और अज़ान बने लखनऊ की शान

0
323

द लीडर | NEET का परिणाम सोमवार देर शाम जारी हुआ और रिजल्ट में यूपी के स्टूडेंट्स छाए रहे। लखनऊ में भी रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स उत्सुक दिखाई दिए। राजधानी में कई होनहारों ने NEET एग्जाम में सफलता प्राप्त की है। राजधानी में रहकर पढ़ाई करने वाले जाहिद खान को नीट में ऑल इंडिया लेवल पर 180वीं रैंक और अजान खान को ऑल इंडिया लेवल पर 207वीं रैंक मिली है। वहीं अनिल वर्मा 2231 वीं रैंक, जयप्रित सिंह को 2673 वीं रैंक, आयुष कनक को 3350 वीं रैंक और रविंद्र वर्मा को 3345 वीं रैंक हासिल हुई है।

सरकारी शिक्षक के बेटे ने पहले प्रयास में हासिल की 180 रैंक 

सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के पास बधाई का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इंदिरानगर में किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहे जाहिद खान ने पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा में आल इंडिया 180वीं रैंक हासिल की है। 720 में से उनके 700 अंक आए हैं। उनके पिता हनीफ खान पेशे से सरकारी शिक्षक और मां आइशा खान घरेलू महिला हैं। उनका सपना कार्डियोलाजिस्ट बनने का है।


यह भी पढ़े –त्रिपुरा दंगों पर क्या पुलिस ने झूठ बोला! फैक्ट फाइंडिंग टीम का दावा-मस्जिदें जलाईं, पुलिस की मौजूदगी में हिंसा


किसान के बेटे का पूरा हुआ डाक्टर बनने का सपना

जापलिंग रोड निवासी मोहम्मद अजान खान के पिता किसान हैं। अब उन्हें पैरालिसिस अटैक हो चुका है। इन विषम परिस्थितियों में अजान ने तीसरे प्रयास में 207वीं रैंक हासिल की है। पिछले साल महज पांच अंकों की वजह से उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया था।

12 सितंबर को हुआ था एग्जाम

नीट 2021 का आयोजन 12 सितंबर को किया गया था। आंसर-की 15 अक्टूबर को जारी की गई थी। नीट में करीब 16 लाख कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 95 प्रतिशत से अधिक कैंडीडेट्स इसमें शामिल हुए थे।


यह भी पढ़े –सुप्रीमकोर्ट के वकील और जमीयत उलमा की टीम ने त्रिपुरा में हिंसा के फैक्ट जुटाए, जलाई गईं मस्जिदें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here