मुशायरे के मंच से चुनावी रैलियों तक छाने वाले इमरान प्रतापगढ़ी बने कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन

0
337
Shayar Imran Pratapgarhi Appoint Chairman Of Congress Minority Cell

द लीडर : मुशायरे का मंच हो या चुनावी रैलियां. दोनों में इमरान प्रतापगढ़ी का जलवा छाया रहता है. यही वजह कि कांग्रेस अपने स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त में उन्हें शामिल करना नहीं भूलती. इमरान 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में शामिल हुए थे. और यूपी के मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इसके बाद से देश के जिन भी राज्यों में विधानसभ चुनाव हुए हैं. उसमें इमरान कांग्रेस के स्टाचार प्रचारक बनाए गए. उनकी बढ़ती लोकप्रियता ेको देखते हुए कांग्रेस ने इमरान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय चेयरमैन बनाया है.

यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले इमरान अपना सरनेम प्रतापगढ़ी लगाते हैं. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही इमरान अल्पंसख्यकों पर जुल्म की घटनाओं को मुशायरों के मंच से उठाते थे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं की रैलियों में जाते.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद से वे पार्टी को मजबूत करने में जुट गए. हाल ही में असम की जिन सीटों पर इमरान ने प्रचार किया था, उनमें कई पर कांग्रेस गठनबंधन को जीत मिली थी.


इसे भी पढ़ें -Rampur : कौन चला रहा अब्दुल्ला आजम के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज, सपा जिलाध्यक्ष ने दी तहरीर


 

अब चूंकि यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की कसरत शुरू हो गई है. तब कांग्रेस ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. जिसमें उनके सामने यूपी जैसे बड़े राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय को कांग्रेस की तरफ मोड़ने की चुनौती रहेगी.

इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के नजदीकी माने जाते हैं. पिछले दिनों किसान आंदोलन के समर्थन में जब प्रियंका गांधी ने पश्चिमी यूपी में सभाएं की, तो इनकी रौनक बढ़ाने में प्रतापगढ़ी की बड़ी भूमिका रही है. वही न सिर्फ हर मंच पर नजर बनाए, बल्कि अल्पंसख्यक किसानों को मंच तक लाने में भी सफल रहे हैं.

अभी तक जौनपुर के नदीम जावेद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन थे. प्रतापगढ़ी को नया दायित्व मिलने पर उन्हें मुबारकबाद दी है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला समेत अन्य कांग्रेसियों ने भी इमरान को नई जिम्मेदारी पर शुभकामनाएं दी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here