स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक सुरक्षा सख्त, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

0
388

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी के तिरंगा फहराने के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को अलर्ट पर रखा है. 26 जनवरी को लाल किले पर हुए हिंसा को ध्यान में रखते हुए इसे अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है. वहीं कश्मीर और उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं.

यह भी पढ़ें: जॉनसन एंड जॉनसन के टीके को भारत में मंजूरी, 85 फीसदी तक असरदार है वैक्सीन

15 अगस्त से पहले सुरक्षा सख्त

देश का स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है. इस दिन हिंदुस्तान अपनी आजादी का जश्न मनाता है. लेकिन कुछ ताकतें इस जश्न में व्यवधान डालने के लिए तैयार रहती हैं और इन ताकतों से निपटने के लिए दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक खास तैयारी चल रही है.

लाल किले के आसपास भारी फोर्स तैनात

बता दें कि, दिल्ली में लाल किले के आसपास भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. खास बात ये है कि, दिल्ली पुलिस ने लाल किले के आसपास मोस्टवांटेड आतंकवादियों के पोस्टर चिपकाए हैं. इस पोस्टर में छह आतंकियों की फोटो लगी है. जिसमें उनका नाम, उनका पता भी लिखा हुआ है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति देश में इन आतंकियों को देखता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

यह भी पढ़ें:  J&K: श्रीनगर की जामिया मस्जिद में चार महीने बाद हुई जुमे की सामूहिक नमाज

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि, ये सभी छह आतंकी अलकायदा से संबंधित हैं और इनका मकसद भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये सभी आतंकी न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे देशभर में आतंकी हमले करके अशांति फैलाना चाहते हैं. इनका मकसद शांति भंग करना और लोगों में डर का माहौल पैदा करना है.

26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा को लेकर अलर्ट

दरअसल, खूफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि किसान आंदोलन की आड़ में कुछ उपद्रवी राजधानी में 26 जनवरी जैसी हरकत को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं. ये बात भी सामने आई है कि आतंकी संगठन ड्रोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसी के चलते दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पहले ही ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी थी.

ड्रोन से रखी जाएगी चप्पे-चप्पे पर नजर

जम्मू में हुए ड्रोन हमले के बाद सतर्कता बरतते हुए लाल किले पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की भी योजना बनायी है. राजधानी में सैकड़ों की संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जम्मू कश्मीर में पिछले एक महीने में कई बार ड्रोन गतिविधियां देखी गयी है. कई ड्रोन को तो सुरक्षा बलों ने मार गिराया है.

यह भी पढ़ें:  यूपी के राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी की अपील-जौहर यूनिवर्सिटी बचाने को लगा दो जान

होटल, गेस्ट हाउस और साइबर कैफे में चेकिंग अभियान

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर किरायेदारों की जांच कर रही है. एक दिन में 500 से ज्यादा किरायेदारों की जांच हो रही है. नियम विरुद्ध किरायेदार रखने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है. हजारों होटलों और गेस्ट हाउस को भी चेक किया है और हिदायत दी गयी है कि कड़ी जांच के बाद ही किसी को कमरा किराये पर दें. साइबर कैफे की भी जांच की जा रही है. इसके साथ-साथ सिम कार्ड बेचने वाले दुकानों की भी जांच की जा रही है. फर्जी आईडी कार्ड बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

जम्मू-कश्मीर में ऐसी है तैयारी

जम्मू कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित जिलों अनंतनाग, बडगाम, पुलवामा, बांदीपोरा, सोपोर, हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गयी है. आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग चल रही है. जम्मू में किराये पर रहने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है. श्रीनगर को जोड़ने वाले सभी नाके पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सेना और सीआरपीएफ को लगाया गया है. आतंकवाद प्रभावित जिलों से आने वाले वाहनों के चेकिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ें:  PMGKAY के लाभार्थियों से पीएम मोदी ने की बातचीत, कहा- कोरोना काल में गरीबों के घर में पहुंचाया जा रहा राशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here