मुलायम सिंह पर क्या बोल गए CM Yogi-जो भड़के अखिलेश यादव ने दे डाली ये चेतावनी

0
484
CM Yogi Akhilesh Yadav

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सियासी तकरार व्यक्तिगत स्तर तक पहुंचने लगी है. समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक टिप्पणी से अखिलेश यादव भड़क गए. इस कदर कि उन्होंने सीएम योगी को चेताते हुए कहा कि-अगर मेरे पिताजी के लिए कुछ कह रहे हो, तो तैयार रहना. मैं आपके पिताजी के लिए भी कुछ कह दूंगा. (CM Yogi Akhilesh Yadav)

अखिलेश ने कहा-मुख्यमंत्री अपनी भाषा पर संतुलन रखें. और जिन जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुखों का आप स्वागत कर रहे हैं. लोकतंत्र के साथ उन्हें आपने लूटा है.

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पूरे देश ने देखा. किस तरह से हमारी बहनों की बेइज्जती की गई. उनके कपड़े फाड़े गए-साड़ियां खींची गईं. पंचायत अध्यक्ष जिताने के लिए पैसे लुटाए गए. लोकतंत्र में इससे बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता है.


इसे भी पढ़ें – यूपी के राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी की अपील-जौहर यूनिवर्सिटी बचाने को लगा दो जान


 

शनिवार को लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश ने ये आरोप लगाया है. एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा-भाजपा ने 2014 और 2017 का चुनाव सोशल मीडिया पर अफवाह, गुमराही, फेक वीडियो-ऑडियो के दम पर लड़ा और जीता. आज गांव-गांव इंटरनेट पहुंच चुका है. (CM Yogi Akhilesh Yadav)

आज जनता जागरुक हो गई है. हर कोई सच बोल और देख सकता है. तब सरकार घबरा रही है. उसे डर लग रहा है. उन्होंने कहा-चुनाव आने दीजिए. समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दल, 400 सीटें ही जीतेंगे.

डीएम और एसपी ने जिताया चुनाव

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने डीएम और एसपी पर आरोप लगाए थे-कि ये चुनाव भाजपा नहीं बल्कि डीएम और एसएसपी लड़ रहे हैं. शनिवार की प्रेस कांफ्रेंस में भी अखिलेश ने यही दावा किया.

उन्होंने कहा कि ये चुनाव डीएम और एससपी ने जिताया है. विपक्ष की भूमिका को लेकर कहा कि मजबूत लोकतंत्र में विपक्ष जरूरी है. 79 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर कहा-समाजवादी पार्टी उनके पक्ष में है. (CM Yogi Akhilesh Yadav)

किसानों की दोगुनी आय पर जवाब दे भाजपा

अखिलेश यादव ने कहा-भाजपा ने ये वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी. अब 2022 आने को है.

भाजपा बताए कि किसानों की आय दोगुनी हुई है? उन्होंने कहा-आज डीजल, कीटनाशाक, खाद के दाम बेहिसाब हैं. महंगाई ने किसानों की कमर तोड़ रखी है. (CM Yogi Akhilesh Yadav)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here