सऊदी रमजान चैरिटी अभियान: 48 घंटों में जुटे 7 करोड़ 90 लाख डॉलर

0
611

सऊदी अरब में रमजान चैरिटी के राष्ट्रीय अभियान ने लांच होने के पहले 48 घंटों में 300 मिलियन सऊदी रियाल यानी 7 करोड़ 90 लाख डॉलर से ज्यादा का दान जुटा लिया, जिससे धर्मार्थ मदद की जा सके। अभियान का उद्घाटन किंग सलमान से 30 करोड़ सऊदी रियाल और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 20 करोड़ डॉलर के दान के साथ किया गया। (Saudi Ramadan Charity Campaign)

सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि रमजान चैरिटी अभियान लांच के बाद से 1.78 बिलियन सऊदी रियाल से ज्यादा रकम जुटाई गई।

अभियान एहसान मंच के जरिए से चलाया जा रहा है, जिसे सऊदी डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अथॉरिटी द्वारा देश में धर्मार्थ दान को बढ़ावा देने और समर्थन करने के लिए विकसित किया गया था।

इस साल के रमजान अभियान से उन लोगों के लिए बड़ी मदद जुटने की उम्मीद है, जो अनाथों, बीमारों और बुजुर्गों समेत आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। (Saudi Ramadan Charity Campaign)

पिछले साल पहले रमज़ान अभियान के दौरान भी किंग और क्राउन प्रिंस ने एहसान के मार्फत दान दिया, तब प्लेटफ़ॉर्म का कुल चंदा 1 बिलियन सऊदी रियाल को पार कर गया।

एहसान प्लेटफॉर्म 2021 में लांच किया गया, जिसका मकसद सऊदी समाज में धर्मार्थ कार्यों के मूल्यों को बढ़ावा देना और देश के गैर-लाभकारी क्षेत्र को दक्षता व विश्वसनीयता बढ़ाकर धर्मार्थ के साथ विकास गतिविधियों की पारदर्शिता से दान को प्रोत्साहित करना मिलजुलकर काम करना है।

इस मंच काे दोतरफा आसानी के लिए विकसित किया गया है, जिससे दानदाता लाचार परिवारों को भोजन की टोकरी देने, बुजुर्गों की देखभाल करने, रोगियों की मदद करने और अनाथों के लिए शिक्षा और आपूर्ति जैसे कामों के लिए मदद कर सकें।

‘एहसान’ की निगरानी 11 सरकारी एजेंसियों की एक शरिया समिति करती है, जिसके चेयरमैन शेख अब्दुल्ला अल-मुतलाक हैं। (Saudi Ramadan Charity Campaign)

एजेंसी दानदाताओं को यह चुनने का मौका देती है कि वे किस वजह से दान करना चाहते हैं और डिजिटली जान भी सकते हैं कि उनका दान सुरक्षित तरीके से सही जगह पहुंच गया या नहीं।

एहसान के जरिए पहली बार 23 मिलियन डॉलर से ज्यादा दान जुटाकर 4 मिलियन से ज्यादा लोगों की मदद की गई थी।


यह भी पढ़ें: 1 करोड़ सऊदी लोगों के खाते में भेजी 48 करोड़ डॉलर नकदी


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)