1 करोड़ सऊदी लोगों के खाते में भेजी 48 करोड़ डॉलर नकदी

0
430

उम्रदराज और खस्ताहाल सऊदी नागरिकों को सऊदी अरब की हुकूमत ने बड़ी राहत दी है। सऊदी अरब के नागरिक खाता कार्यक्रम के जरिए इतवार को 1 करोड़ 3 लाख लाभार्थियों के खातों में 1.8 बिलियन सऊदी रियाल यानी 480 मिलियन डॉलर भेज दिए यानी 48 करोड़ डॉलर। इतने डाॅलर को भारतीय रुपए में बदलें तो यह रकम 36 अरब 43 करोड़ 68 लाख रुपए बराबर हुई। यानी एक व्यक्ति को 3500 रुपए से ज्यादा। (Saudi Cash To People)

पिछली किस्त के मुआवजे बतौर भी 25 मिलियन सऊदी रियाल भी भेजा गया है।

सऊदी परिवारों को उनके खातों में मासिक नकद हस्तांतरण के माध्यम से सऊदी में होने वाले आर्थिक सुधारों के प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष और नुकसान से बचाने के लिए राष्ट्रीय योजना बनाई गई थी।

दिसंबर 2017 में इस स्कीम के लांच होने के बाद से नकद हस्तांतरण कार्यक्रम के जरिए 116 बिलियन सऊदी रियाल का भुगतान किया जा चुका है। (Saudi Cash To People)

कार्यक्रम के संचार महानिदेशक, अब्दुल्ला अल-हाजरी ने कहा कि 76 प्रतिशत लाभार्थियों को प्रति परिवार 1,065 सऊदी रियाल के औसत से लाभ लाभांवित किया गया है।

रहने की लागत, खुराक, उम्र, घरेलू मासिक आय और परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर राहत राशि को तय किया गया है। (Saudi Cash To People)

भारत में इस तरह की योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान निधि के जरिए लाभार्थियों को साल में 6 हजार रुपए और रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ देने जैसी कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।


यह भी पढ़ें: Grand Mosque में लगा दुनिया का सबसे बड़ा AC


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)