सऊदी अरब की पहली महिला कार रैली ‘जमील’ में फर्राटा भरेंगी औरतें

0
473

सऊदी अरब भी अंदरूनी बदलाव में गजब ढा रहा है। खासतौर पर औरतों की तरक्की के मामले में, जैसे उनको उड़ान के लिए पूरा आसमान खोल दिया गया हो। हर क्षेत्र में महिलाओं की न सिर्फ मौजूदगी दिख रही है, बल्कि वे कीर्तिमान बना रही हैं और हर उस मौके को झटकने को व्याकुल हैं, जो अब तक नहीं मिला था। (Saudi Car Rally Jameel)

दो-तीन साल पहले भी इसकी कल्पना मुश्किल थी कि सऊदी लड़कियां कार रेस में अपना हुनर दिखाएंगी, क्योंकि उससे पहले तो कार चलाने तक की मंजूरी नहीं थी। कार चलाने की मंजूरी मिलने से पहले बाकायदा आंदोलन हुआ और उसकी अगुवा रहीं लुजैन आज भी मुश्किलों से घिरी हुई हैं। लेकिन, आंदोलन का असर और भविष्य की मजबूरी के चलते सऊदी राजशाही ने बदलाव की ओर कदम रख दिया।

क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान ने विजन 2030 के तहत हर काम नए रुख पर मोड़ दिया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लेटेस्ट इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी से लेकर महिलाओं को हर क्षेत्र में मौके और सांस्कृतिक बाधाओं को तोड़ने से रंगत ही बदल गई है। द लीडर हिंदी ने इस बदलाव से जुड़ी दर्जनों खबरें प्रकाशित की हैं। इसी कड़ी में अब फर्राटा कार रेस होने वाली है, जिसमें महिलाएं हिस्सा लेंगी, जो पहली बार होगा। इस कार रेस में हंबाजा और हमजा नाम की कार रेसर पर सबकी नजर है। (Saudi Car Rally Jameel)

यह भी पढ़ें: यह हैं सऊदी अरब की मेरीहान अल-बाज, इसलिए बन गईं दुनिया में ख़ास

सऊदी अरब की नाडा हंबाज़ा और इनास हमज़ा खाड़ी की पहली महिला ऑफ-रोड रैली में अपना नेविगेशन और ड्राइविंग कौशल दिखाने को कमर कसकर तैयार हैं, जिसका प्रदर्शन मुल्क के सबसे मुश्किल पेश आने वाले इलाके से होकर किया जाना है।

एडवाइजर टीम ने इस हफ्ते की शुरुआत में स्क्वायर ट्रैक पर दर्शकों के सामने, जिसमें कार रेसरों के परिजन, दोस्त और मीडियाकर्मी भी थे, ने रेस कराने की योजना का ऐलान किया।

कार रेस योजना से उत्साहित हंबाज़ा ने कहा, “हम इस चुनौती का सामना करेंगे और पूरी जान लगाकर प्रतिस्पर्धा करेंगे, यह हमारे लिए रोमांचक और नया तजुर्बा है और हमें उम्मदी है कि हम अपने मकसद को पाकर रहेंगे।”

उन्होंने कहा, “रेगिस्तान से होकर रेस के आखिरी मुकाम तक जाने की चुनौती ने उत्सुकता बढ़ा दी है, मैं अपने ट्रैक पर दूसरों को हराने के लिए काफी प्रैक्टिस कर रही हूं।”

कार रेसर हंबाज़ा एक मशहूर ऑटो सलाहकार और सोशल मीडिया हस्ती हैं, जिनके YouTube चैनल पर साप्ताहिक कार्यक्रम चलता है, जिसमें देश की नई महिला ड्राइवरों को खास जानकारी मुहैया कराई जाती हैं।

अरब न्यूज से बातचीत में हंबाज़ा ने कहा कि वह और उनकी सह-चालक 17 से 19 मार्च तक चलने वाली रैली जमील की तैयारी में अपनी एमजी एचएस कार को फिट रखने और उससे प्रैक्टिस को अंतिम रूप देने में मसरूफ हैं।

हंबाज़ा ने कहा: “सऊदी महिलाओं के लिए यह दिखाने का एक बड़ा मौका है कि इस तरह की रैली में वे क्या कर सकती हैं। यह हमारे लिए महज मजेदार कंपटीशन की बात नहीं है, हम लोग वाकई बहुत गंभीर हैं इसके लिए और बहुत ऊंचे स्कोर हासिल कर जीतने का संकल्प ले चुके हैं। (Saudi Car Rally Jameel)

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल टूर्नामेंट में उतरेगी पहली सऊदी महिला स्केटिंग टीम, जो हिजाबी है

सह-चालक हमज़ा को कार्टिंग सर्किट पर बरसों का स्थानीय तजुर्बा है। लक्ष्य को लेकर हमजा का नजरिया यथार्थवादी है।

वह कहती हैं, “हमारी टीम जमील रैली में 33 टीमों में से एक है, नाडा और मैं एक बेशक जीतने वाली टीम होने की पूरी कोशिश करेंगे, भले ही हमने पहले कभी भागीदारी नहीं की है।”

उन्हाेंने कहा, “मैं एक नौसिखिया हूं इसलिए आखिर तक पहुंचना मेरा एकमात्र लक्ष्य है। मैं तो इसी बात से बहुत उत्सुक हूं कि प्रतियोगिता हो रही है, जिसमें रोमांच है और हम अपने परिजनों के लिए फख्र महसूस कराएंगे।”

रैली जमील के लाइनअप में 15 देशों के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। सऊदी अरब का झंडा लेकर 22 टीमें उतर रही हैं, जिनमें से ज्यादातर रियाद और जेद्दा से हैं।

यह रैली उत्तर-मध्य शहर हेल से शुरू होगी और अल-कासिम शहर की कई जगहों, कई अनजान से रास्तों और चुनौतियों का सामना करते हुए राजधानी रियाद में खत्म होगी। (Saudi Car Rally Jameel)

यह कार्यक्रम सबसे फर्राटा रेसरों को चुनने के लिए नहीं बनाया गया है, बल्कि रोजाना 300 से 500 किलोमीटर की दूरी तय करने का कौशल परखा जाएगा। रोजाना ही नया रास्ता दिया जाएगा, जिसके बारे में जानकारी एक रात पहले दी जाएगी। कार रैली में शामिल होने वाली महिला टीमों के लिए रास्ते में मदद के लिए बंदोबस्त किए गए हैं।

Source: Arab News


यह भी पढ़ें: FIA लाइसेंस वाली पहली सऊदी महिला राइडर बनीं दानिया अकील


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here