FIA लाइसेंस वाली पहली सऊदी महिला राइडर बनीं दानिया अकील

0
498

महिला सशक्तिकरण की सऊदी मुहिम की फेहरिस्त में दानिया अकील का नाम भी आ गया है। दानिया सऊदी अरब मोटरस्पोर्ट फेडरेशन के जरिए स्पीड बाइक प्रतियोगिता लाइसेंस (FIA लाइसेंस) हासिल करने वाली पहली सऊदी महिला बन गई हैं। प्रतियोगिता लाइसेंस मिलने के बाद उन्होंने ऐलान किया कि दुबई ऑटोड्रोम में होने वाली यूएई नेशनल स्पोर्ट्स बाइक सुपर सीरीज उनकी पहली प्रतियोगिता में वह डुकाटी 899 पर फर्राटा भरेंगी। (Daniya Aqueel Saudi Rider)

जनरल स्पोर्ट्स अथॉरिटी और सऊदी अरब मोटरस्पोर्ट्स फेडरेशन युवाओं को आकर्षित करने और उनकी खेल दिलचस्पियों को विकसित करने के लिए खास कार्यक्रमों के जरिए सऊदी एथलीटों को तरक्की के रास्ते खोलने की काेशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में चौखट लांघना मुसीबत, सऊदी में हाईस्पीड ट्रेन दौड़ाएंगी औरतें

दानिया अकील ने कहा, ‘मैं अल्लाह की शुक्रगुजार हूं, जिसकी मेहरबानी से मुझे फुरियोसा रेसिंग द्वारा आयोजित आगामी यूएई नेशनल स्पोर्टबाइक सुपर सीरीज में शरीक होने के काबिल बनाया। लाइसेंस हासिल करने में मुझे बेहिसाब सपोर्ट करने के लिए सऊदी अरब मोटरस्पोर्ट्स फेडरेशन को शुक्रिया, जिसने इस लायक समझा।’

”फेडरेशन की कार्यप्रणाली बहुत कुशल और मददगार रही है। पूरी प्रक्रिया में मार्गदर्शन और सहयोग की कोशिश के लिए अमीरात मोटरस्पोर्ट संगठन और फुरिओसा रेसिंग का भी बड़ा रोल है, उनको भी धन्यवाद देना चाहती हूं।” (Daniya Aqueel Saudi Rider)

यह भी पढ़ें: मोना अल-खुरैस: सऊदी अरब को मिली पहली ‘बंदूकबाज’

यूएई नेशनल स्पोर्ट्सबाइक सुपर सीरीज ग्रिड लगातार पांच राउंड के लिए 15 से ज्यादा रेसर्स के बीच प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। दानिया अकील अपने कौशल को निखारने के लिए राष्ट्रीय चैंपियन सहित पेशेवर रेसर्स के साथ अभ्यास कर रही हैं, जिससे इस फर्राटा बाइक रेस में कीर्तिमान स्थापित कर सकें। (Daniya Aqueel Saudi Rider)


यह भी पढ़ें: यह हैं सऊदी अरब की मेरीहान अल-बाज, इसलिए बन गईं दुनिया में ख़ास


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here