#CoronaVirus: फिर मंडराया कोरोना संकट, घरों को लौटने लगे प्रवासी मजदूर

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हो रहे उछाल के बाद सरकारें हरकत में आई हैं. जिसके बाद दिल्ली से लेकर मुंबई, लखनऊ से लेकर भोपाल तक पाबंदियां लगा दी गई हैं. लेकिन इस बीच लॉकडाउन लगने का खतरा बढ़ता देख प्रवासी मजदूर एक बार फिर अपने घरों का रूख करने लगे है.

प्रवासी मजदूर पलायन करने को मजबूर

देश में करीब एक दर्जन राज्यों ने अपने यहां नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन जैसी पाबंदी लगा दी है. ऐसे में कभी भी लॉकडाउन लग सकता है. जिसको लेकर प्रवासी मजदूर पलायन करने को मजबूर हो गए है. दिल्ली, पुणे और मुंबई से हजारों की तादात में मजदूर पलायन कर रहे है.

यह भी पढ़े: शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी लगा रहे दफ्तरों के चक्कर,कॉउंसलिंग में क्यों हो रही देरी ? 

लॉकडाउन का डर, घरों को लौट रहे प्रवासी

मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर उत्तर भारत के मज़दूरों की भारी भीड़ है. हर कोई अपने घर को लौट जाना चाहता है, क्योंकि डर है कि कहीं अचानक लॉकडाउन लग गया तो पिछले साल जैसे हालात बन जाएंगे. पिछले साल लॉकडाउन की वजह से सब काम बंद हो गया था, घर जाना भी मुश्किल था इसलिए इस बार मजदूर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं.

मजदूरों की भारी भीड़ देख प्रशासन सतर्क

वहीं रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर मजदूरों की भारी भीड़ बढ़ते देख प्रशासन एक्टिव हो गया है. और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

यह भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन की बजाय लगा दिया रेबीज का टीका, फिर क्या हुआ देखिए 

बता दें कि कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ने के कारण कई राज्यों ने अपने यहां नाइट कर्फ्यू या वीकेंड लॉकडाउन लगाया है. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली जैसे राज्यों ने पूरे राज्य या चिन्हित शहरों में इसे लागू किया है. ऐसे में सभी का यही सोचना है कि, कभी भी लॉकडाउन लग सकता है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: कोरोना का कोहराम, जगह-जगह बेकाबू भीड़, दुनिया में 7वें नंबर पर महाराष्ट्र 

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…