UP : प्रोटेम स्पीकर बने रमापति शास्त्री : राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई शपथ, सीएम योगी रहे मौजूद

द लीडर। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. गवर्नर आनंदीबेन पटेल शनिवार को राजभवन में रमापति शास्त्री ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ ग्रहण दिलाई. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें : रमज़ान 2022: सऊदी अरब ने मस्जिदों में नमाज़ की लाइव स्ट्रीमिंग पर लगाया बैन


असल में प्रोटेम स्पीकर के लिए 17 नाम भेजे गए थे. इनमें से मनकापुर विधानसभा से विधायक रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. रमापति शास्त्री आठवीं बार विधायक होकर 18वीं विधानसभा में विधायक निर्वाचित हुए है।

नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

सदन के सबसे वरिष्ठ विधायक होने के कारण राज्यपाल ने उनको प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया था और आज उनको शपथ दिलाई गई है। अब रमापति शास्त्री 28  और 29 मार्च को विधान भवन में नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

राज्यपाल ने 4 अन्य को भी दिलाई शपथ

रमापति शास्त्री के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वरिष्ठ विधायकों भाजपा के सुरेश कुमार खन्ना, सुरेश खन्ना, जय प्रताप सिंह, फतेह बहादुर सिंह व रामपाल वर्मा के साथ ही समाजवादी पार्टी के माता प्रसाद पाण्डेय को भी प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप कुमार दुबे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद तथा अन्य सहयोगी अधिकारी उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव होंगे नेता प्रतिपक्ष, समाजवादी पार्टी का फैसला, शिवपाल हुए नाराज़


रमापति शास्त्री के बारे में जानिए ?

गौरतलब है कि गोंडा की मनकापुर विधानसभा से रमापति शास्त्री ने हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी सपा के रमेश गौतम को 42,396 हजार मतों से हराया था. रमापति शास्त्री योगी सरकार-1 में समाज कल्याण मंत्री थे.

गोंडा जिले की मनकापुर सीट से विधायक रमापति शास्त्री 1974 में पहली बार छठी विधानसभा के लिए विधायक निर्वाचित हुए थे. शास्त्री 7वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, 14वीं और 17वीं विधानसभा में विधायक रहे. रमापति शास्त्री कल्याण सिंह सरकार में समाज कल्याण और राजस्व मंत्री रहे.

मायवती और कल्याण सिंह सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे. योगी सरकार में भी शास्त्री समाज कल्याण मंत्री थे. 18वीं विधानसभा में शास्त्री आठवीं बार विधायक निर्वाचित हुए है. सदन के सबसे वरिष्ठ विधायक होने के कारण उन्हें प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है.

 

शुक्रवार को राज्यपाल ने योगी आदित्यनाथ को दिलाई थी सीएम पद की शपथ

वहीं शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी थी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे.

इस अवसर पर राज्यपाल ने 2 उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. उन्होंने मुख्यमंत्री की ही मंत्रणा से नियुक्त किए गए 16 कैबिनेट मंत्रियों 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा 20 राज्य मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.


यह भी पढ़ें : योगी सरकार 2.0 का पहला निर्णय, अगले 3 महीनों के लिए बढ़ाई गई फ्री राशन व्यवस्था


indra yadav

Related Posts

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…

मुश्किल में फंसे अयोध्या सपा सासंद के बेटे , मारपीट करने और धमकाने का लगा आरोप, केस दर्ज

द लीडर हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर मारपीट करने…