योगी सरकार 2.0 का पहला निर्णय, अगले 3 महीनों के लिए बढ़ाई गई फ्री राशन व्यवस्था

0
444

द लीडर | यूपी की योगी सरकार ने शपथ लेने बाद 15 करोड़ राशन कार्डधारकों को तोहफा देते हुए फ्री राशन योजना को तीन माह के लिए बढ़ा दिया है। योगी ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल में यह योजना शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य गरीबों की मदद करना है। फ्री राशन योजना पर करीब 3270 करोड़ का खर्च आता है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट फैसला लिया है कि योजना आगे भी हम जारी रखेंगे।


यह भी पढ़े –अखिलेश यादव होंगे नेता प्रतिपक्ष, समाजवादी पार्टी का फैसला, शिवपाल हुए नाराज़


सीएम योगी ने दी जानकारी

सीएम योगी ने कहा, ‘कोरोना काल में देश के हर नागरिक के लिए एक संबल प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री अन्न योजना आरम्भ की थी। इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ नागरिक लाभ ले रहे थे। अप्रैल 2020 से लेकर मार्च 2022 तक लगभग 15 महीनों तक इस योजना का लाभ सभी को देश के अंदर प्राप्त हुआ। उत्तर प्रदेश के अंदर 15 करोड़ लोग इसका लाभ लेते थे। उत्तर प्रदेश सरकार ने अंत्योदय तथा गृहस्थ लाभार्थी जिनकी संख्या 15 करोड़ है, के लिए योजना अपनी तरफ से शुरू की थी अप्रैल 2020 में तीन महीनों के लिए उस समय लागू किया और बाद में उसे बढ़ाकर पहले तीन माह फिर अगले चार महीने के लिए राज्य सरकार ने बढ़ाई थी।’

चुनाव के दौरान इस योजना से बीजेपी को मिला था लाभ 

ऐसा माना जाता है कि योगी आदित्यनाथ की इस फ्री राशन योजना ने चुनावों में बीजेपी को बहुत लाभ पहुंचाया था। पार्टी भी इसे समझ रही थी। लिहाजा अब इस योजना को आगे बढ़ाकर जनता को रिटर्न गिफ्ट देने की कोशिश की गई है।

यूपी के 15 करोड़ जनता को मिलेगा फायदा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आज की कैबिनेट बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले तीन महीने तक और बढ़ाने का फैसला किया है। यूपी के 15 करोड़ लोगों को खाद्यान्न संग दाल, नमक, चीनी आदि मिलता रहेगा। योजना मार्च 2022 में खत्म हो रही थी। अबकी भाजपा की जीत में मुफ्त राशन की इस योजना का जबरदस्त प्रभाव रहा है।

क्या है मुफ्त राशन योजना?

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण काल में भाजपा सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की थी। यह योजना नवंबर 2021 तक थी। पर मौके की नजाकत को देखते हुए भाजपा सरकार ने ब्रह्मास्त्र चला। फ्री राशन योजना को मार्च 2022 तक जारी रखने का ऐलान किया। अब सरकार इस योजना को लोकसभा चुनाव 2024 तक विस्तार देने की तैयारी में है। योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो अनाज (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) दिया जाता है। साथ ही में मुफ्त रिफाइंड तेल, नमक व चने भी दिया जाता है।