उत्तराखंड के पहाड़ों में 13 मई तक बरसते ही रहेंगे बादल

0
473

 

द लीडर देहरादून

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रो के साथ ही मैदानों में भी बारिश और ओलावृष्टि जारी है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। लगातार छह दिनों से मौसम बारिश से लोग भी गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं। अभी 13 मई तक मौसम लगभग ऐसा ही रहने का अनुमान है।
रविवार की दोपहर देहरादून के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हुई। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी बारिश से का दौर जारी है। मैदानी क्षेत्र में इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चली। साथ ही कई स्थानों पर गर्जन से साथ बिजली चमक रही है। पर्वतीय जनपदों में भी बारिश के साथ ही जोरदार ओलावृष्टि हुई।
उत्तरकाशी जिले में नौगांव क्षेत्र के सुकण, स्यालब, गौल, फुलदार और कुर्सिल में हुई भयंकर ओलावृष्टि ने किसानों की खड़ी फसल गेहूँ और जौ को नष्ट कर दिया।बादल फटने से भी चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी जनपद में भारी नुकसान हुआ। वहीं, बारिश के कारण आए मलबे ने भी भवनों को नुकसान पहुंचाया।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक नौ मई से लेकर 11 मई तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। हालांकि इन दिनों तेज हवा चलने की संभावना कम है। 12 मई को राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गर्जन के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है। कुछ पर्वतीय क्षेत्र में तेज बारिश भी हो सकती है। 13 मई को उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होगी। इस दिन भी यलो अलर्ट जारी है। बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का भी अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here