यात्रियों को रेलवे की सौगात, आज से चलेंगी ये 5 समर स्पेशल ट्रेनें

0
236

नई दिल्ली। रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने दिल्ली जंक्शन से भागलपुर, जयनगर, दरभंगा, सहरसा और कामाख्या के लिए 5 समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. इन सभी ट्रेनों के संचालन से यूपी, बिहार और आसाम (गुवाहाटी) जाने वाले यात्रियों को बड़ी संख्या में ट्रेन सेवा उपलब्ध हो सकेगी.

यह भी पढ़े: कहीं आपके पास तो नहीं नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऐसे करें पहचान

यात्रियों के लिए ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेनों का संचालन

कोरोना काल के दौरान रेलवे की ओर से जहां पूरी तरीके से ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा रहा है. वहीं, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. जिन 5 समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाना है वो इस प्रकार है-

04488 दिल्ली जं. – जयनगर समर स्पेशल ट्रेन

04488 दिल्ली जं. – जयनगर समर स्पेशल ट्रेन  01 मई को दिल्ली से रात्रि 11:00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 05:15 बजे जयनगर पहुंचेगी.

यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव : मतगणना पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला, कोविड निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर दी जाए एजेंट, अधिकारियों को एंट्री

मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद जं., बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, रुदौली, फ़ैज़ाबाद जं., अयोध्या, गोशाईंगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं., वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, औंड़िहार जं., गाजीपुर सिटी, यूसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवारा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर, दरभंगा जं., सकरी जं. एवं मधुबनी स्टेशनों पर ठहरेगी.

04490 दिल्ली जं.-सहरसा जं. समर स्पेशल ट्रेन

04490 दिल्ली जं.-सहरसा जं. समर स्पेशल ट्रेन  02 मई तथा 05 मई को दिल्ली से रात्रि 11:00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 02:50 बजे सहरसा जं. पहुंचेगी.

मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद जं., बरेली, शाहजहाँपुर, सीतापुर, गोंडा जं., बस्ती, गोरखपुर जं., कप्तानगंज जं., बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज जं., बेतिया, सगौली जं., बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर, बरौनी जं., बेगुसराय, खगड़िया जं., मानसी जं. एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर ठहरेगी.

04492 दिल्ली जं.-भागलपुर जं. समर स्पेशल ट्रेन

04492 दिल्ली जं.-भागलपुर जं. समर स्पेशल ट्रेन 03 मई तथा 06 मई को दिल्ली से रात्रि 11:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09:30 बजे भागलपुर जं. पहुंचेगी.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए केस, 3,523 की मौत

मार्ग में यह रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., पाटलिपुत्र, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर जं., बाढ़, मोकामा जं., हाथीदा जं., लक्खीसराय जं., किऊल जं., कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर जं., बरियारपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर ठहरेगी.

04494 दिल्ली जं.-दरभंगा जं. समर स्पेशल ट्रेन

04494 दिल्ली जं.-दरभंगा जं. समर स्पेशल ट्रेन04 मई को दिल्ली से रात्रि 11:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रात्रि 11:45 बजे दरभंगा जं. पहुंचेगी.

मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद जं., बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा जं., मनकापुर जं., बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर जं., देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सीवान जं., छपरा, हाज़ीपुर जं., मुजफ्फरपुर, ढोली, समस्तीपुर जं., हैयाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशनों पर ठहरेगी.

यह भी पढ़े: सीतापुर जेल में कोरोना की दस्तक, आज़म खान समेत 13 कैदी कोरोना पॉजिटिव

04496 दिल्ली जं.-कामाख्या समर स्पेशल ट्रेन

04496 दिल्ली जं.-कामाख्या समर स्पेशल ट्रेन  07 मई को दिल्ली से रात्रि 11:15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन ‍पूर्वाहन 10:40 बजे कामाख्या पहुंचेगी.

मार्ग में यह रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, पंं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, बरौनी जं., बेगुसराय, खगड़िया जं., मानसी जं., नवगछिया, कटिहार जं., बारसोई जं., किशनगंज, न्यु जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी, न्यू कोचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बंगाईगाँव, बरपेटारोड एवं रंगिया जं. स्टेशनों पर ठहरेगी.

यह भी पढ़े: एक इतिहास छोड़ गए आदमी को पहली बार चांद तक ले जाने एस्ट्रोनॉट माइकल कॉलिंस

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here