तिहाड़ जेल में बंद बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की मौत, तेजस्वी यादव ने जताया शोक

0
294
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन, फोटो साभार ट्वीटर

द लीडर : बिहार के बाहुबली और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत हो गई है. तिहाड़ जेल के डीजी ने समाचार एजेंसी पीटाआइ से इसकी पुष्टि की है. शहाबुद्दीन का दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. शनिवार की सुबह उनकी मौत की खबर सामने आई थी. बाद में जेल प्रशासन ने इसे खारिज करते हुए बताया था कि शहाबुद्दीन जीवित हैं. लेकिन दोपहर को उनकी मौत की खबर पुष्ट हो गई है. (Wikipedia Declared Dead Former MP Bihar Shahabuddin)

शहाबुद्दीन बिहार के सीवान लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे हैं और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के भरोसेमंद नेताओं में से एक माने जाते हैं. वह एक हत्याकांड में लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद हैं, जहां उन्हें कोरोना हो गया था. दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया था.


सीतापुर जेल में कोरोना की दस्तक, आज़म खान समेत 13 कैदी कोरोना पॉजिटिव


 

आरजेडी के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहाबुद्दीन की मौत पर दुख जताते हुए उनकी मगफिरत की है. शहाबुद्दीन बिहार के दबंग नेता रहे हैं. उन पर कई मुकमदे चल रहे थे. उनकी मौत की खबर आम होते ही बिहार समेत अन्य जगहों पर दुख छा गया है.


कोरोना के एक साल में 128 पत्रकारों की मौत, इसी अप्रैल माह में 77 मरे, क्यों अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं ये पत्रकार


 

वहीं, तिहाड़ जेल समेत अन्य जेलों में बंद सैकड़ों कैदी और बंदी अब तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. इसमें विधायक मुख्तार अंसारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. शनिवार को एक खबर आई कि सीतापुर जेल में बंद रामपुर से सांसद और सपा के कद्दावर नेता मुहम्मद आजम खान भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाद चौधरी ने ये जानकारी साझा करते हुए आजम खान के हक में दुआओं की इल्तिजा की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here