सीतापुर जेल में कोरोना की दस्तक, आज़म खान समेत 13 कैदी कोरोना पॉजिटिव

0
306

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी  के कद्दावर नेता आजम खान  कोरोना पॉजिटिव  हो गए हैं. इसके साथ ही 13 बंदी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जेल प्रशासन ने दो दिन पहले कोविड टेस्ट कराया था

बता दें, पिछले एक साल से ज्यादा समय से आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं. सीतापुर जेल प्रशासन ने दो दिन पहले ही उनका कोविड टेस्ट कराया था. कोविड टेस्ट रिपोर्ट में आजम खान सहित जेल में 13 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए केस, 3,523 की मौत

आजम पर 80 से ज्यादा मुकदमें दर्ज

आजम खान की विधायक पत्नी तजीन फातमा को कुछ दिनों पहले ही जमानत मिल गई थी. लेकिन, आजम खान और अब्दुल्ला आजम का इंतजार लम्बा होता जा रहा है. आजम के ऊपर 80 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है, जबकि अब्दुल्ला के ऊपर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार अधिकतर मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है, अब कुछ मुकदमों में ही जमानत मिलनी बाकी है.

26 फरवरी को जेल भेजे गए थे आजम उनकी पत्नी और बेटा

पिछले साल 26 फरवरी 2020 को आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला आजम ने रामपुर की अदालत में आत्मसमर्पण किया था. तीनों के ऊपर दस्तावेजों में हेराफेरी करके फर्जी पैन कार्ड और पासपोर्ट बनवाने का साल 2019 में मुकदमा दर्ज हुआ था.

यह भी पढ़े: कोरोना के एक साल में 128 पत्रकारों की मौत, इसी अप्रैल माह में 77 मरे, क्यों अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं ये पत्रकार

इस मुकदमे में अदालत द्वारा बार-बार बुलाने के बावजूद वे हाजिर नहीं हो रहे थे. लिहाजा कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. NBW जारी होने के बाद तीनों ने अदालत में आत्मसमर्पण किया और जमानत मांगी लेकिन, अदालत ने उन्हें रामपुर की जिला जेल भेज दिया.

पत्नी तजीन फातमा को मिल चुकी है जमानत

27 फरवरी को तीनों को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया. दिसंबर, 2020 में उनकी पत्नी और रामपुर सदर से सपा विधायक तजीन फातमा को जमानत मिल गयी थी. वे बाहर हैं लेकिन, आजम खान और उनके बेटे को अभी जमानत का इंतजार है.

यह भी पढ़े: एक इतिहास छोड़ गए आदमी को पहली बार चांद तक ले जाने एस्ट्रोनॉट माइकल कॉलिंस

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here