अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाएं लगाने को लेकर छात्रों का प्रोटेस्ट

0
290
Aligarh Muslim University Protest
एएमयू में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कराने को लेकर विरोध मार्च निकालते छात्र.

द लीडर : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कराने को लेकर प्रोटेस्ट शुरू हो गए हैं. सोमवार को छात्रनेता फरहान जुबैरी के नेतृत्व में छात्रों ने कैंपस में विरोध मार्च निकाला. और यूनिवर्सिटी प्रशासन को एक मेमोरेंडम दिया है. जिसमें मांग की है कि सप्ताह भर में क्लासेज ऑनलाइन चालू कराई जाएं. ताकि छात्र कैंपस के संसाधनों का इस्तेमाल अपनी पढ़ाई में कर सकें. (Aligarh Muslim University Protest)

एएमयू में पिछले साल से ऑफलाइन कक्षाएं बंद हैं. लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी है. छात्रों की मांग है कि अब, जबकि सभी संस्थाएं खोली जा रही हैं. तब कैंपस में कक्षाएं न लगाए जाने की कोई वजह नहीं है.

 

इसको लेकर दर्जनों छात्र विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. फरहान जुबैरी ने द लीडर को बताया कि हमने प्रशासन को सप्ताह भर का अल्टीमेटम दिया है. अगर इस दरम्यान पढ़ाई सुचारू नहीं हुई तो आगे की रणनीति तय करेंगे.


इसे भी पढ़ें- ”मैं एक शादीशुदा औरत हूं”-दुनिया में मर्दवादी सोच के खिलाफ औरत की ये तहरीर पढ़िए-हिल जाएंगे


दरसअल, पिछले साल लॉकडाउन के बाद से अब तक पठन-पाठन ढर्रे पर नहीं आ सका है. देश के तमाम उच्च शिक्षण संस्थान और विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. (Aligarh Muslim University Protest)

एएमयू ही नहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के साथ ही दूसरे विश्वविद्यालयों और कॉलेजों का भी यही हाल है. इससे छात्रों में अपने भविष्य को लेकर बेचैनी और नाराजगी हैं.

यही वजह है कि दिल्ली से लेकर अलीगढ़ तक ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है. और छात्र सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करने लग गए हैं. (Aligarh Muslim University Protest)

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here