पीएम मोदी ने दी सौगात : सिद्धार्थनगर में 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन, काशी में की ‘PM आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन’ की शुरुआत

0
331

द लीडर। एक दिवसीय यूपी दौरे पर आए पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। बता दें कि, सिद्धार्थनगर को नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात के बाद वाराणसी में पीएम मोदी ने ‘पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना’ की शुरुआत की। बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर जिले के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि, 7 साल पहले जो दिल्ली में सरकार थी और 4 साल पहले जो यहां यूपी में सरकार थी, वो पूर्वांचल में क्या करते थे? जो पहले सरकार में थे, वो वोट के लिए कहीं डिस्पेंसरी की, कहीं छोटे-मोटे अस्पताल की घोषणा करके बैठ जाते थे। सालों-साल तक या तो बिल्डिंग ही नहीं बनती थी, बिल्डिंग होती थी तो मशीनें नहीं होती थीं, दोनों हो गईं तो डॉक्टर और दूसरा स्टाफ नहीं होता था। ऊपर से गरीबों के हजारों करोड़ रुपए लूटने वाली भ्रष्टाचार की साइकिल चौबीसों घंटे अलग से चलती रहती थी।


यह भी पढ़ें: कैंपस में तोड़फोड़-मारपीट मामले में ABVP पर कार्रवाई न होने से से नाराज स्टाफ ने बंद किया बरेली कॉलेज


 

माधव बाबू के नाम पर रखा गया मेडिकल कॉलेज का नाम

पीएम मोदी ने कहा कि, आज केंद्र में जो सरकार है, यहां यूपी में जो सरकार है, वो अनेकों कर्मयोगियों की दशकों की तपस्या का फल है। सिद्धार्थनगर ने भी स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी जी के रूप में एक ऐसा समर्पित जनप्रतिनिधि देश को दिया, जिनका अथाह परिश्रम आज राष्ट्र के काम आ रहा है। उन्होंने कहा कि, सिद्धार्थनगर के नए मेडिकल कॉलेज का नाम माधव बाबू के नाम पर रखना उनके सेवाभाव के प्रति सच्ची कार्यांजलि है। माधव बाबू का नाम यहां से पढ़कर निकलने वाले युवा डॉक्टरों को जनसेवा की निरंतर प्रेरणा भी देगा।

पूर्वांचल की छवि पिछली सरकारों ने खराब कर दी थी

उन्होंने कहा कि, 9 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से, करीब ढाई हज़ार नए बेड्स तैयार हुए हैं, 5 हजार से अधिक डॉक्टर और पैरामेडिक्स के लिए रोजगार के नए अवसर बने हैं। इसके साथ ही हर वर्ष सैकड़ों युवाओं के लिए मेडिकल की पढ़ाई का नया रास्ता खुला है। जिस पूर्वांचल की छवि पिछली सरकारों ने खराब कर दी थी, जिस पूर्वांचल को दिमागी बुखार से हुई दुखद मौतों की वजह से बदनाम कर दिया गया था, वही पूर्वांचल, वही उत्तर प्रदेश, पूर्वी भारत को सेहत का नया उजाला देने वाला है।


यह भी पढ़ें:  67th National Film Awards: दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित रजनीकांत , कंगना, धनुष और मनोज बाजपेयी बने बेस्ट एक्टर्स


 

योगी जी को जनता-जनार्दन ने सेवा का मौका दिया

पीएम मोदी ने कहा कि, आज यूपी के लोग ये भी देख रहे है कि जब योगी जी को जनता-जनार्दन ने सेवा का मौका दिया तो कैसे उन्होंने दिमागी बुखार को बढ़ने से रोक दिया, इस क्षेत्र के हजारों बच्चों का जीवन बचा लिया। सरकार जब संवेदनशील हो, गरीब का दर्द समझने के लिए मन में करुणा का भाव हो तो इसी तरह काम होता है। यूपी के भाई-बहन भूल नहीं सकते कि, कैसे योगी जी ने संसद में यूपी की बदहाल मेडिकल व्यवस्था की व्यथा सुनाई थी। योगी जी तब मुख्यमंत्री नहीं थे, सांसद थे। पीएम मोदी ने कहा कि, क्या कभी किसी को याद पढ़ता है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी एक साथ इतने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ हो? बताइए, क्या कभी ऐसा हुआ है? पहले ऐसा क्यों नहीं होता था और अब ऐसा क्यों हो रहा है, इसका एक ही कारण है- राजनीतिक इच्छाशक्ति और राजनीतिक प्राथमिकता।

सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर और जौनपुर में 2329 करोड़ की लागत से 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण हुआ है। उन्होंने कहा कि पहली बार लोगों की पीड़ा समझी गई। अब कोई स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा।

अब कोई भी गंभीर बीमारी से दम नहीं तोड़ेगा- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री सिद्धार्थनगर में उपस्थित हुए हैं इसी प्रकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद चल रही है। आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी कि अब इन सब जिलों में कोई भी किसी भी गंभीर बीमारी से दम नहीं तोड़ेगा। पीएम मोदी ने देश को स्वस्थ भारत समृद्ध भारत बनाकर दुनिया के सामने पेश किया है। उन्होंने कहा कि 1947 के पहले उत्तर प्रदेश में 3-4 मेडिकल कॉलेज थे, 1947 से 2016 तक उत्तर प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में केवल 12 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे। इस कार्यक्रम में  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी, सासंद जगदम्बिका पाल, विधायक राधवेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें:  ”मैं एक शादीशुदा औरत हूं”-दुनिया में मर्दवादी सोच के खिलाफ औरत की ये तहरीर पढ़िए-हिल जाएंगे


 

पीएम मोदी ने काशी को दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी दौरे में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ क‍िया वहीं इस मौके पर उन्‍होंने वाराणसी के लिए 5200 करोड़ से अधिक की अलग-अलग विकास परियोजनाओं की भी सौगात दी। उन्होंने वहां अपने संबोधन में कहा कि, अगले 10-12 वर्षों में, देश को कई डॉक्टर प्राप्त होने जा रहे हैं जो आजादी के बाद के 70 वर्षों में मेडिकल कॉलेजों से स्नातक होने वाले डॉक्टरों की संख्या से अधिक होंगे। यूपी में जिस तेजी से नए मेडिकल कॉलेज शुरू हो रहे हैं, उसका सकारात्मक असर मेडिकल सीटों और डॉक्टरों की संख्या पर पड़ेगा। सीटों की संख्या अधिक होने के कारण अब गरीब माता-पिता के बच्चे भी डॉक्टर बनने का सपना देख सकते हैं और उसे पूरा कर सकते हैं। पीएम ने कहा कि, आजादी के बाद लंबे समय तक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। लंबे समय तक देश पर शासन करने वाले लोगों ने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के विकास को सुविधाजनक बनाने के बजाय सुविधाओं से रहित रखा।


यह भी पढ़ें:  स्वरा के बिगड़े सुर : बोलीं- हिंदू होने पर आती है शर्म, यूजर्स ने दी हिंदू धर्म छोड़ने की सलाह


 

कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में, राष्ट्र ने 100 करोड़ वैक्सीन खुराक देने की एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बाबा विश्वनाथ, माँ गंगा के आशीर्वाद और काशी के लोगों के विश्वास से, ‘सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ का अभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है।

 

बता दें कि, रिंग रोड किनारे मेंहंदीगंज में पीएम मोदी जनसभा की शुरुआत हर-हर महादेव के उद्घोष से की। जनता से संवाद करते हुए कहा कि आप लोग इजाजत दें तो बोलना शुरू करुं? भोजपुरी में दीपावली और छठ समेत आगामी पर्वों की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश ने कोरोना महामारी से अपनी लड़ाई में 100 करोड़ वैक्सीन डोज के बड़े पड़ाव को पूरा किया है। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से, मां गंगा के अविरल प्रताप से, काशीवासियों के अखंड विश्वास से, सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन का अभियान सफलता से आगे बढ़ रहा है। काशी में तो शिव और शक्ति निवास करते हैं, काशी में कष्ट और क्लेश से मुक्त कराती है।

75 हजार करोड़ का कार्यक्रम

पीएम मोदी ने कहा कि, आज इस मंच पर दो बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं। एक भारत सरकार का भारत के लिए 64 हजार करोड़ से अधिक का काम काशी से लॉन्च हो रहा है। दूसरा काशी और पूर्वांचल के कार्यक्रम हो रहा है। पहले और यहां के कार्यक्रम को मिला दें तो 75 हजार करोड़ का कार्यक्रम जारी किया गया है।


यह भी पढ़ें:  मेट्रो स्टेशन पर नमाज से आह्त विहिप प्रवक्ता, पत्रकार बोले ‘देश में इतना भी जहर नहीं कि हर चीज का विरोध करें’


 

आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन पर डाला प्रकाश

पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की खासियतों की चर्चा की। बताया कि देश के हेल्थ सेक्टर के अलग-अलग गैप्स को एड्रेस करने के लिए  इस मिशन के तीन बड़े पहलू हैं। पहला, डाइअग्नास्टिक और ट्रीटमेंट के लिए विस्तृत सुविधाओं के निर्माण से जुड़ा है। योजना का दूसरा पहलू, रोगों की जांच के लिए टेस्टिंग नेटवर्क से जुड़ा है। इस मिशन के तहत, बीमारियों की जांच, उनकी निगरानी कैसे हो, इसके लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा। तीसरा पहलू रिसर्च संस्थानों को सशक्त बनाने का है। 80 बायो व रिसर्च लैब हैं इनको और बेहतर किया जाएगा।
आज केंद्र और राज्य में वो सरकार है जो गरीब, दलित, शोषित-वंचित, पिछड़े, मध्यम वर्ग, सभी का दर्द समझती है। देश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए हम दिन रात एक कर रहे हैं। यह मिशन स्वास्थ्य के साथ आर्थिक मिशन भी है जो सभी के लिए सुलभ और सस्ता हो यानि होलिस्टिक मिशन भी है।

पहले की सरकारों पर निशाना साधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि आजादी के बाद के लंबे कालखंड में हेल्थ केयर सिस्टम पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितनी देश को जरूरत थी। देश में जिनकी लंबे समय तक सरकारें रहीं उन्होंने देश के हेल्थकेयर सिस्टम के संपूर्ण विकास के बजाय, उसे सुविधाओं से वंचित रखा। पीएम मोदी ने कहा कि आज केंद्र और राज्य में वो सरकार है जो गरीब, दलित, शोषित-वंचित, पिछड़े, मध्यम वर्ग, सभी का दर्द समझती है। देश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए हम दिन रात एक कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  शाहरूख खान से 25 करोड़ की उगाही के लिए आर्यन को ड्रग्स में फंसाया, गोसावी के बॉडीगार्ड का खुलासा

आयुष्मान भारत योजना ने दो करोड़ से अधिक गरीबों का अस्पताल में मुफ्त इलाज भी करवाया है। इलाज से जुड़ी अनेक परेशानियों को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के जरिए हल किया जा रहा है। हमसे पहले जो सरकार में रहे, उनके लिए स्वास्थ्य सेवा पैसा कमाने, घोटालों का जरिया रही है। गरीब की परेशानी देखकर भी वो उनसे दूर भागते रहे। विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकार जनता की परेशानी से भागती थी। अब ईमानदारी और ऊर्जा के साथ काम हो रहा है। पहले विकास का पैसा भ्रष्टाचार में जाता था। अब विकास का पैसा विकास में जाता है।

गरीब माता-पिता का बच्चा भी बनेगा डॉक्टर

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तेजी के साथ नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, उसका बहुत अच्छा प्रभाव मेडिकल की सीटों और डॉक्टरों की संख्या पर पड़ेगा। ज्यादा सीटें होने की वजह से अब गरीब माता-पिता का बच्चा भी डॉक्टर बनने का सपना देख सकेगा और उसे पूरा कर सकेगा।

काशी को संवारने के लिए ईमानदारी से नहीं हुआ काम

प्रधानमंत्री ने कहा कि, आज काशी का हृदय वही है, मन वही है, लेकिन काया को सुधारने का ईमानदारी से प्रयास हो रहा है। जितना काम वाराणसी में पिछले सात साल में हुआ है, उतना पिछले कई दशकों में नहीं हुआ। रिंग रोड के अभाव में काशी में जाम की क्या स्थिति होती थी, इसे आपने वर्षों तक अनुभव किया है। अब रिंग रोड बनने से प्रयागराज, लखनऊ, सुलतानपुर, गोरखपुर, दिल्ली कहीं भी जाना हो तो उसके लिए शहर में नहीं आना पड़ेगा।  अब एयरपोर्ट आने वालों को कालीन बनाने वालों को, विंध्याचल दर्शन करने वालों की सुविधा होगी। पीएम मोदी ने कहा कि, बीते सालों की एक और बड़ी उपलब्धि अगर काशी की रही है, तो वो है बीएचयू का फिर से दुनिया में श्रेष्ठता की तरफ अग्रसर होना। आज टेक्नॉलॉजी से लेकर हेल्थ तक, बीएचयू में अभूतपूर्व सुविधाएं तैयार हो रही हैं।

वोकल फॉर लोकल

पीएम मोदी ने आगामी दीपावली के त्योहार को लेकर कहा कि मिट्टी के कारीगर और बुनकरों के लिए खादी व कुटीर उद्योग में 60 फीसद और बिक्री में 90 फीसद इजाफा हुआ है। जनता से कहा कि इस दीवाली पर हमें उनका भी ध्यान रखना है। कपड़ों और दीयों के लिए वोकल फॉर लोकल के लिए मनोभाव बनाए रखना है। इसकी वजह से सबकी दीवाली खुशियों से भर जाएगी। वह उत्पादन जिसमें देश का पसीना और देश की मिट्टी की सुगंध है उसे खरीदेंगे तो गरीब को काम मिलेगा। दीवाली पर देश में निर्मित सामान को खरीदकर हम बड़ा परिवर्तन हम ला सकते हैं।


यह भी पढ़ें:  आदिवासी ‘भगत सिंह’ की किताब रखें तो ‘नक्सली’, मुसलमानों का ‘घी-खिदमत’ शब्द बोलना भर ‘आतंकी’


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here