स्वरा के बिगड़े सुर : बोलीं- हिंदू होने पर आती है शर्म, यूजर्स ने दी हिंदू धर्म छोड़ने की सलाह

0
306

द लीडर। अपने विवादित बयानों को लेकर एक बार फिर स्वरा भास्कर चर्चा में है। स्वरा भास्कर ने एक बार फिर हिंदू धर्म के विरोध में बयान दिया है। जिसको लेकर उनको जमकर ट्रोल किया गया। यहां तक की उन्हें हिंदू धर्म छोड़ने तचक की सलाह दे दी गई है। बता दें कि, इस बार उन्होंने कहा है कि उन्हें नए भारत में डर लगता है, वह यहां सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। इस बयान के लिए स्वरा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने उन्हें हिंदू धर्म छोड़ने की सलाह तक दे दी है।


यह भी पढ़ें: ”मैं एक शादीशुदा औरत हूं”-दुनिया में मर्दवादी सोच के खिलाफ औरत की ये तहरीर पढ़िए-हिल जाएंगे


 

एक ट्वीट करते हुए स्वरा ने कहा कि, ‘चौंकाने वाला, शर्मनाक और पूरी तरह से अविश्वसनीय! नए भारत में कोई भी सुरक्षित नहीं है… भीड़ को पीट-पीट कर मार डालने की बर्बरता की संस्कृति ने हमें एक ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया है जहां किसी पर भी कभी भी किसी भी चीज के लिए हमला किया जा सकता है! भयावह’

गुरुग्राम के एक वीडियो पर किया था कमेंट

स्वरा ने गुरुग्राम में वायरल वीडियो पर कमेंट किया है। इस वीडियो में बताया गया कि, गुरुग्राम के सेक्‍टर 12-A में एक पब्लिक प्लेस पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग नमाज अदा कर रहे थे। कथित तौर पर बजरंग दल के कुछ लोग उनके सामने खड़े होकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगे, जिसके चलते वहां तनाव का माहौल बन गया। इसी घटना पर स्वरा ने अपना वीडियो पोस्ट कर लिखा, मुझे हिंदू होने पर शर्म आती है।


यह भी पढ़ें:  मेट्रो स्टेशन पर नमाज से आह्त विहिप प्रवक्ता, पत्रकार बोले ‘देश में इतना भी जहर नहीं कि हर चीज का विरोध करें’


 

हिंदू धर्म छोड़ने की मिल रही है सलाह

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अगर किसी एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा ट्रोल किया जाता है तो वो स्वरा हैं। वे कुछ भी पोस्ट करती हैं तो उसमें ट्रोलर्स की बाढ़ आ जाती है। स्वरा के इस पोस्ट के बाद ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा- दीदी आपको इस ट्वीट का कितना मिला? वहीं, दूसरे ने लिखा- तुम्हे भारत में डर लगता है तो पाकिस्तान क्यों नहीं चली जाती। वहीं, तीसरे ने लिखा- तुम हिंदू हो, हमें इस बात से शर्म आती है। इस ट्वीट के बाद कई लोग उन्हें हिंदू धर्म छोड़ने तक की सलाह दे रहे हैं। बता दें, स्वरा के खिलाफ उनकी बयानबाजी के चलते FIR भी दर्ज हो चुकी है।

तालिबान पर बयान के बाद भी आई थीं खबरों में

स्वरा हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इससे पहले वे तालिबान पर बयान देकर खबरों में आई थीं। तब स्वरा ने कहा था कि, हम हिंदुत्व आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आतंक से सभी हैरान और तबाह हो गए हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य पीड़ित या उत्पीड़क की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए। इसके बाद भी स्वरा ट्रोल हुई थीं। बता दें, स्वरा के खिलाफ उनकी बयानबाजी के चलते FIR भी दर्ज हो चुकी है।


यह भी पढ़ें:  आदिवासी ‘भगत सिंह’ की किताब रखें तो ‘नक्सली’, मुसलमानों का ‘घी-खिदमत’ शब्द बोलना भर ‘आतंकी’


कट्टरता के खिलाफ स्वरा

बता दें कि, स्वरा भास्कर का यह रिएक्शन उस घटना के बाद आया है जब, फिल्म निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान रविवार को बजरंग दल के कार्यकताओं ने जमकर हंगामा किया। सीरीज की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता सेट पर जबरदस्ती घुस आए और निर्देशक प्रकाश झा के साथ बदसलूकी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने निर्देशक के चेहरे पर स्याही भी फेंकी। मामले के दौरान मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने मोबाइल फोन में घटना का वीडियो भी बनाया। सामने आए वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ता टीम के सदस्यों का पीछा करते हुए उनमें से एक को पकड़ कर मारपीट करते दिख रहे हैं।

इससे पहले स्वरा भास्कर ने कहा था- “एक हिंदू होने पर शर्मिन्दा हूं!” हालांकि इस बयान के बाद स्वरा को जमकर ट्रोल किया गया था। दरअसल, शुक्रवार को गुरुग्राम में जब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग नमाज अदा कर रहे थे, तभी भीड़ वहां पहुंच गई और नमाज पढ़ रहे लोगों के सामने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगी। इससे इलाके में तनाव का माहौल हो गया। ऐसा नहीं कि स्वरा ने पहली बार हिन्दू-मुस्लिम के मुद्दे पर इस तरह की बात कही हो। स्वरा अक्सर अपने बयानों की वजह से ट्रोल होती रहती हैं। बता दें, स्वरा के खिलाफ उनकी बयानबाजी के चलते FIR भी दर्ज हो चुकी है।


यह भी पढ़ें:  दुनिया के हर इम्तिहान में खरा उतरने वाले भारतीय मुसलमान खुद को कमतर क्यों आंकने लगे!


 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here