द लीडर हिंदी, लखनऊ। राजधानी में दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को लखनऊ पहुंच गए हैं। रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़े: केंद्र का एक और राहत पैकेज, जानें वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बड़े ऐलान
इसी बीच भारतीय रेलवे की विजिटर बुक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने सफर का अनुभव साझा किया। उन्होंने विजिटर बुक में रेलवे में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को साधुवाद और शुभकामनाएं दी।
विजिटर बुक में राष्ट्रपति ने क्या लिखा ?
“हिमाचल की दुर्गम पर्वत श्रृंखलाओं से लेकर कन्याकुमारी के समुद्र तट तक और पूर्वोत्तर भारत की हरी-भरी धरती से लेकर गुजरात के पश्चिमी मरुस्थल तक सरल और सुगम यातायात प्रदान करने वाली भारतीय रेल को मेरी शुभकामनाएं। लंबे समय के बाद दिल्ली से कानपुर होते हुए लखनऊ तक की सुखद और मनोरम रेल यात्रा से मैं और मेरा परिवार अत्यंत प्रभावित हैं।
इस स्मरणीय यात्रा में मुझे रूरा एवं झीझक में अपने पुराने मित्रों एवं सगे संबंधियों से मिलने का सुखद अनुभव प्राप्त हुआ। मेरा यह पूर्ण विश्वास है कि, प्रतिदिन करोड़ों भारतीयों की प्रिय परिवहन सेवा के रूप में भारतीय रेल विश्व भर की रेल सेवाओं में अग्रणी स्थान बनाए रखेगी। भारतीय रेल की सेवा में यह पूरी टीम को सक्रिय पूरी टीम को मेरा साधुवाद व शुभकामनाएं।”
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जताया अभार
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा लिखे इस संदेश की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ”महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द जी का संदेश समस्त रेलपरिवार को प्रोत्साहित करने वाला है।
यह भी पढ़े: दूसरे देशों के मुकाबले भारत ने जीती कोरोना से जंग, जानिए क्यों ?
मुझे खुशी है कि, आपकी रेलयात्रा का अनुभव सुखद रहा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि करोड़ों भारतवासियों की सेवा में हम इसी प्रकार जुटे रहेंगे, और सदैव आपका भरोसा बनाये रखेंगे।”
सीएम बनने के बाद पहली बार चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे योगी
रामनाथ कोविंद पहले राष्ट्रपति हैं जो चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी पहली बार राष्ट्रपति की अगवानी के लिए ही रेलवे स्टेशन पहुंचे। मुख्यमंत्री बनने के बाद अब तक चार साल के कार्यकाल में योगी कभी भी चारबाग रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचे थे।
यह भी पढ़े: #Chanchala Kumari: छोरी समझकै न लड़ियो, चित कर देगी ये आदिवासी ‘दंगल गर्ल’, हंगरी में धमाल का इंतजार