राज कुंद्रा को राहत नहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

0
289

द लीडर हिंदी, मुबंई। पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुसीबतें बढ़ती जा रही है. अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने अश्लील फिल्म मामले में राज कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

यह भी पढ़ें: 88 साल की उम्र में पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर ने दुनिया को कहा अलविदा

राज कुंंद्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई

मंगलवार को राज कुंद्रा अश्लील फिल्म मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए थे. ईडी ने कुंद्रा केस में एफआईआर की कॉपी मांगी थी. हाईकोर्ट ने कुंद्रा को तत्काल राहत नहीं दी थी. अश्लील फिल्मों के निर्माण और कुछ ऐप के जरिये उनके प्रदर्शन के मामले मे गिरफ्तार किये गये राज कुंद्रा और रयान थोरपे ने जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई हुई है.

राज कुंद्रा के एकाउंट फ्रीज 

मंगलवार को सुनवाई के दौरान पुलिस ने राज कुंद्रा की 7 दिन की कस्टडी की मांग की. पुलिस ने कोर्ट में कहा कि, राज कुंद्रा के सिटी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट एकाउंट फ्रीज़ कर दिए गए है.

यह भी पढ़ें:  संसद के बाहर पोस्टर लेकर खड़े अखिलेश-‘हम हैं किसान आंदोलन के साथ, काले कानून वापस लो’

कोटक महिंद्रा बैंक में 1 करोड़ 13 लाख रुपये जमा है. क्राइम ब्रांच ने इस केस से जुड़े तमाम उन विक्टिम्स से अपील की है जो अभी तक सामने नही आये है. एक विक्टिम 26 जुलाई को क्राइम ब्रांच के सामने आई है और उसने अपना स्टेटमेंट भी क्राइम ब्रांच को दिया है. पुलिस ने एप्पल स्टोर से हाट्शॉट की जानकारी मांगी तो पता चला इससे 1.64 करोड़ रुपये मिले है.

राज कुंद्रा के मोबाइल से हॉटशॉट के रेवेन्यू और पेमेंट्स से जुड़े चैट्स मिले

गूगल से अभी पेमेंट की जानकारी आनी बाकी है. 24 जुलाई को जो रेड राज कुंद्रा के ऑफिस पर की गई उसमे फॉरेन ट्रांसिक्शन्स से जुड़ी फाइल्स मिली है. राज कुंद्रा के मोबाइल और रायन के मैकबुक से हॉटशॉट के रेवेन्यू और पेमेंट्स से जुड़े चैट्स मिले है.

यह भी पढ़ें:  कोरोना के साथ अब नोरोवायरस का खतरा, ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहे मामले

इस ऐप से सोशल मिडिया पर डाले जाते थे आपत्तिजनक वीडियो

क्राइम ब्रांच ने इससे पहले कोर्ट को बताया था कि,  कुंद्रा किसी व्यक्ति को 12 लाख अमेरिकी डॉलर में 119 वयस्क फिल्में बेचने की योजना बना रहे थे. पुलिस का दावा है कि, मामले की जांच के दौरान यह पाया गया कि, कुंद्रा ने आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी जिसने लंदन स्थित केनरिन प्राइवेट लिमिटेड के जरिये ‘हॉटशॉट्स’ ऐप खरीदा जिससे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो डाले जाते थे.

51 अश्लील वीडियो पाए जाने का दावा

आरोपी के कार्यालय पर तलाशी के दौरान पुलिस ने 51 अश्लील वीडियो पाए जाने का दावा किया है जिसमें से 35 पर हॉटशॉट्स का लोगो था और 16 पर बॉलीफेम का लोगो लगा था.

यह भी पढ़ें:  यूपी के चुनाव में भाजपा सांसदों को विशेष जिम्मेदारी, दिल्ली में आज से दो दिन विशेष मंथन

इस मामले में शिल्पा शेट्टी का कोई रोल सामने नहीं आया

आपको बता दें कि, मुंबई पुलिस सुत्रों के मुताबिक, इस मामले में अभी तक फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कोई रोल सामने नहीं आया है. आरोपी और गवाहों की पूछताछ में भी अभी तक शिल्पा शेट्टी का नाम नहीं आया है. पर 2020 में शिल्पा शेट्टी ने वियान कंपनी से रिजाईन क्यूं क्या था?

वियान कंपनी से चल रहा था पोर्नोग्राफी का काला धंधा

इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. क्योंकि वियान कंपनी से पूरा पोर्नोग्राफी का काला धंधा चल रहा था. इसलिए शिल्पा को अभी क्लीन चिट नही. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या राज कुंद्रा ने पैसों के लेन-देन शिल्पा शेट्टी के बैंक खातों से भी किया है या नहीं? पर अभी तक की जांच में पुलिस को शिल्पा शेट्टी का रोल कही नज़र नहीं आया है.

यह भी पढ़ें:  फिर बढ़े केस: देश में 24 घंटे में 43,654 नए मामले, 640 ने तोड़ा दम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here