अनिल देशमुख के खिलाफ CBI ने मारा छापा, 12 जगहों पर एक साथ दबिश

0
297

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री रहे अनिल देशमुख की मुसीबतों पर फिलहाल राहत नहीं है. बुधवार सुबह से अनिल देशमुख 12 ठिकानों पर CBI की छापेमारी की कार्रवाई चल रही है.

ये छापेमारी मुंबई, पुणे, अहमदनगर, सांगली, नासिक में की जा रही है. इसके अलावा परमबीर सिंह ने अपने लेटर में DCP भुजबल और ACP पाटिल का जिक्र किया था, उनके घर पर भी छापेमारी की जा रही है.

ईडी ने जब्त की करोड़ों रुपये की संपत्ति

इससे पहले 100 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4.20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. इस मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत एक अस्थायी कुर्की आदेश जारी किया गया था.

यह भी पढ़े-राज कुंद्रा को राहत नहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

100 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की शिकायत पर सीबीआई और ईडी ने देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया था. परमबीर सिंह ने अपनी शिकायत में देशमुख पर कम से कम 100 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.

SIT टीम में कौन-कौन हैं शामिल?

परमबीर सिंह और अन्य 5 अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामले की जांच के लिए जो एसआईटी टीम गठित की गई है उनमें सात सदस्य शामिल हैं.

उन सात सदस्यों के नाम हैं- निमित गोयल (पुलिस उपायुक्त), एम.एम.मुजावर (सहायक पुलिस उपायुक्त), प्रिणम परब (पुलिस निरीक्षक, आर्थिक अपराध शाखा), सचिन पुराणिक (पुलिस निरीक्षक, वसूली विरोधी टीम), विनय घोरपडे (पुलिस निरीक्षक), महेंद्र पाटील (सहायक पुलिस निरीक्षक, क्राइम ब्रांच), विशाल गायकवाड (सहायक पुलिस निरीक्षक, पश्चिम विभाग, साइबर पुलिस ठाणे)

यह भी पढ़े-देवभूमि में आफत की बारिश, बदरीनाथ-केदारनाथ समेत कई सड़कें बंद

परमबीर सिंह और अनिल देशमुख प्रकरण

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे और संजय पाटील सहित अन्य पुलिस अधिकारियों का इस्तेमाल बार और रेस्टॉरेंट्स से हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूली करने के लिए किया था.

यह आरोप करते हुए मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखा था. देशमुख या उनके कार्यालय से किन अधिकारियों ने किस मामले में अवैध व्यवहार या गुनाह किया है, यह जांच भी शुरू है.

यह भी पढ़े-देवभूमि में आफत की बारिश, बदरीनाथ-केदारनाथ समेत कई सड़कें बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here