देश के 14 राज्यों में 100 के पार बिक रहा पेट्रोल, चेक करें आज के रेट

0
230

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | देश में मंगलवार यानी 6 जुलाई, 2021 को ईंधन तेल के दामों में राहत मिली है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है.

इसके पहले सोमवार को पेट्रोल के दामों में 35 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी और डीजल के दाम स्थिर थे. वहीं, रविवार को दोनों ही ईंधनों में बढ़ोतरी हुई थी.

बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख और सिक्किम में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है.

यह भी पढ़े – गोवा में स्टैन स्वामी की मौत के खिलाफ आज प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला ईंधन डीजल राजस्थान, ओडिशा और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो चुका है.

4 मई से पेट्रोल के दाम 35 बार और डीजल के 33 बार बढ़ाए गए हैं. इस दौरान पेट्रोल 9.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8.63 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

यह भी पढ़े – SBI रिसर्च रिपोर्ट: अगस्त में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

अलग-अलग शहरों में ईंधन का रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹99.86 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.36 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹105.92 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.91 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹99.84 प्रति लीटर; डीजल – ₹92.27 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 100.75 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹93.91 प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल – ₹106.64 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.47 प्रति लीटर

यह भी पढ़े – सावधान ! फिर बढ़ी चिंता, कोरोना से रिकवर हो रहे मरीजों की गल रहीं हड्डियां

पटना: पेट्रोल – ₹102.01 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.76 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹96.03 प्रति लीटर; डीजल – ₹89 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹108.16 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.13 प्रति लीटर

नोएडा- ₹97.10 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.83 प्रति लीटर

यह भी पढ़े – पुलिस ने बीडीसी सदस्यों की सूची मांगी-सपा बोली-2022 में होगा हर अत्याचार का हिसाब

चेक करें अपने शहर में तेल के दाम

देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही नई कीमतें जान सकते हैं.

इसके लिए आपको इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर ‘RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड’ यह SMS भेजना होगा.

अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

यह भी पढ़े – देश में 111 दिनों बाद मिले सबसे कम 34,703 नए केस, 97.17% हुआ रिकवरी रेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here