सावधान ! फिर बढ़ी चिंता, कोरोना से रिकवर हो रहे मरीजों की गल रहीं हड्डियां

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में भले ही कोरोना के मामलें कम हो रहे है. लेकिन कोरोना वायरस अलग-अलग रूप में इंसानों पर हमला कर रहा है. दरअसल, कोविड-19 से रिकवर होने के बाद मरीजों में एवैस्कुलर नेक्रोसिस यानी बोन डेथ के मामले देखने को मिल रहे हैं. यह एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसमें इंसान की हड्डियां गलने लगती हैं.

यह भी पढ़ें: देश में 111 दिनों बाद मिले सबसे कम 34,703 नए केस, 97.17% हुआ रिकवरी रेट

एवैस्कुलर नेक्रोसिस के मुंबई में मिले तीन मामले

रिपोर्ट के मुताबिक, एवैस्कुलर नेक्रोसिस के मुंबई में तीन मामले सामने आए हैं, जिन्हें साइंटिफिकली रूप से दर्ज कर लिया गया है. डॉक्टर्स इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि, अगले कुछ दिनों में एवैस्कुलर नेक्रोसिस के मामले बढ़ सकते हैं.

एवैस्कुलर नेक्रोसिस और एवैस्कुलर नेक्रोसिस के बीच स्टेरॉयड को एक बड़ा फैक्टर माना जा रहा है. यानी बीमारी से उबरने के लिए प्रयोग में लाए जा रहे स्टेरॉयड इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  इस रेल कारखाने के पास कब्र में दफन 156 साल पुराना मोहब्बत और बहादुरी का किस्सा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदुजा अस्पताल में एवैस्कुलर नेक्रोसिस से जूझ रहे 40 साल से कम उम्र के तीन मरीजों का इलाज किया गया है. ये मरीज कोरोना से रिकवर होने के दो महीने बाद एवैस्कुलर नेक्रोसिस से ग्रसित पाए गए हैं.

हिंदुजा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि, इन मरीजों को फीमर बोन यानी जांघ की हड्डी में दर्द की शिकायत थी.

यह भी पढ़ें:  यूपी :10 जुलाई को होगा ब्लॉक प्रमुख चुनाव, उसी दिन आएगा नतीजा

मेडिकल जर्नल बीएमजे केस स्टडीज में इस बीमारी पर ‘एवैस्कुलर नेक्रोसिस ए पार्ट ऑफ लॉन्ग कोविड-19’ के नाम से शनिवार को एक स्टडी भी प्रकाशित हुई है. इसके अलावा कई और डॉक्टर्स ने भी कोविड से रिकवरी के बाद एवैस्कुलर नेक्रोसिस के एक या दो मामले देखने की बात कबूल की है.

स्टडी में बताया गया है कि, कोरोना इंफेक्शन से मरीजों को बचाने के लिए कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स प्रीडनीसोलोन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते एवैस्कुलर नेक्रोसिस मामलों में तेजी आई है.

यह भी पढ़ें:  पेट्रोल, डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ TMC का हल्ला बोल, पूरे बंगाल में करेगी प्रदर्शन

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…