देश में 111 दिनों बाद मिले सबसे कम 34,703 नए केस, 97.17% हुआ रिकवरी रेट

0
235

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34 हजार 703 नए मामले सामने आए हैं. बड़ी बात यह है कि, देश में 111 दिनों बाद इतने कम मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: इस रेल कारखाने के पास कब्र में दफन 156 साल पुराना मोहब्बत और बहादुरी का किस्सा

देश में रिकवरी रेट 97.17 फीसदी

वहीं बीते दिन कोरोना ने 553 लोगों की जान ले ली. देश में अब एक्टिव केस घटकर चार लाख 64 हजार 357 हो गए हैं. अब रिकवरी रेट 97.17 फीसदी हो गया है. भारत में लगातार आठवें दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं.

10 बड़े राज्यों में भी कोरोना की रफ्तार धीमी हुई

बता दें कि राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, गोवा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात समेत देश के 10 बड़े राज्यों में अब कोरोना की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है. हालांकि महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, बंगाल, मिजोरम, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर और झारखंड में कोरोना अभी भी जानलेवा बना हुआ है.

यह भी पढ़ें:  बाढ़ ही खेत को खा रही है, पूर्व सांसद वीरपाल यादव ने सपा में क्रास वोटिंग पर यह क्यों कहा

दिल्ली में सामने आए 54 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 132 रिकवरी और दो मौतें रिपोर्ट हुई हैं. दिल्ली में अब कुल मामले 14,34,608 हैं. जिनमें सक्रिय मामले 912 हैं. यहां 14,08,699 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि अबतक 24,997 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में सामने आए 6740 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के 6740 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,04,917 हो गयी, जबकि 51 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 1,23,136 हो गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 13,027 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. अब तक 58,61,720 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  राजस्थान में वैक्सीन का संकट, सीएम अशोक गहलोत बोले- केंद्र दे पर्याप्त टीका

तमिलनाडु में 3,715 नए मामले

तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,715 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 25 लाख से अधिक हो गए. इसके साथ ही 54 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 33,059 हो गई. राज्य में अब तक 24,32,017 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 34,926 मरीज उपचाराधीन हैं.

असम में बढ़ रहे केस, मिले 2640 नए मामले

असम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,640 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,19,834 हो गई, जबकि 31 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 4,683 हो गई. सोमवार को राज्य में 1,16,542 नमूनों की जांच के बाद 2,640 लोग संक्रमित पाए गए.

यह भी पढ़ें:  पेट्रोल, डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ TMC का हल्ला बोल, पूरे बंगाल में करेगी प्रदर्शन

कर्नाटक में कम हो रहे केस

कर्नाटक में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. सोमवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 2,848 नए मामले सामने आए और तेलंगाना में पिछले एक दिन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या उपचाराधीन मरीजों से अधिक हो गई. कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में महामारी से 67 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 35,434 पर पहुंच गई.

ओडिशा में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें

ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस के 52 मरीजों की मौत दर्ज की गई जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. वहीं 2,803 नए मरीजों की पुष्टि हुई. राज्य में कोविड-19 के कारण कुल 4248 लोगों की जान जा चुकी है जबकि संक्रमण के कुल मामले 9,24,699 हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:  जब तक पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं, तब तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं: गुपकार गठबंधन

केरल में 102 और मौतें

केरल में सोमवार को कोरोना वायरस के 8,037 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,81,721 हो गई. जबकि 102 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,818 पर पहुंच गई. यहां बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 11,346 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 28,66,806 हो गई.

यह भी पढ़ें:  Foundation Day of RJD : लालू यादव ने इस दिग्गज नेता से खफा होकर किया था राजद का गठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here