जब तक पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं, तब तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं: गुपकार गठबंधन

0
244

द लीडर हिंदी, श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की नेतृत्व वाला पीपल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद ही यहां पर विधानसभा चुनाव करवाए जाने चाहिए. गठबंधन ने कहा कि बीजेप नीत केंद्र सरकार इस विषय पर संसद में किए गए अपने वादे का सम्मान करे.

पीएजीडी के प्रवक्ता और माकपा नेता एमवाई तारिगामी ने बयान में कहा, ‘‘जहां तक जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे की बात है तो इस बारे में बीजेपी ने संसद में वादा किया था और उन्हें अपनी बात का सम्मान करना चाहिए.’’

यह भी पढ़े –Foundation Day of RJD : लालू यादव ने इस दिग्गज नेता से खफा होकर किया था राजद का गठन 

उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए पीएजीडी ने जम्मू-कश्मीर के अन्य सियासी दलों से बात करने का फैसला किया है ताकि इस मुद्दे पर एक समान रूख बनाया जा सके.’’ रविवार शाम को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की अध्यक्षता में उनके आवास पर गुपकार गठबंधन की बैठक हुई थी.

इसमें बताया गया कि बैठक में गठबंधन की उपाध्यक्ष एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, तारिगामी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता हसनैन मसूदी, पीपल्स मूवमेंट के प्रमुख जावेद मुस्तफा मीर और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजफ्फर अहमद शाह शामिल हुए.

प्रवक्ता ने बताया कि 24 जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के बारे में चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here