यूपी :10 जुलाई को होगा ब्लॉक प्रमुख चुनाव, उसी दिन आएगा नतीजा

द लीडर : उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद सभी 75 जिलों में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 8 जुलाई को नामांकन होगा और 10 जुलाई को मतदान होगा. मतदान के दिन ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. राज्य के 75,845 क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) 826 ब्लॉक (Block Pramukh) चुनेंगे.

सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक 8 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन होगा. दोपहर 3 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की होगी.

और 9 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की समयसीमा रखी गई है. यानी अगर कोई प्रत्याशी चुनाव न लड़ना चाहें तो इस दरम्यान वह अपना पर्चा वापस ले सकेंगे.

10 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. और दोपहर 3 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी. 10 जुलाई को ही चुनाव का परिणाम जारी कर दिया जाएगा.


इसे भी पढ़ें – वोट बेचने वालों का अंजाम खराब करेगी समाजवादी पार्टी, तीन दिन की मोहलत


 

इसी के साथ सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. खासतौर से भाजपा और समाजवादी पार्टी. इन्हीं दोनों के बीच में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर भी काफी घमासान मचा रहा था.

जिला पंचायत चुनाव की तरह ब्लॉक प्रमुखी चुनाव में भी बीजेपी अधिकांश सीटों पर निर्विरोध उम्मीदवारों को जीत दिलाने की कोशिश में रहेगी. हालांकि प्रमुखी के चुनाव में एक सीट पर कई दावेदार बताए जा रहे हैं. इससे पार्टियों के सामने तमाम सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाना भी बाकी है.

बहरहाल, राज्य निवार्चन आयोग ने सभी जिलों के जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है कि वे चुनाव का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं. और ब्लॉक-तहसील स्तर पर अधिसूचना को चस्पा कराएं.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.